जिंक की कमी वाले खेतों में प्रति एकड़ 10 से 12 किलो खाद डालने की शिफारिश
हुसैनपुर , 14 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली): सुलतानपुर लोधी तहसील में लगभग 16 हज़ार हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की सीधी बिजवाई के बाद कृषि और किसान भलाई विभाग के आधिकारियों की तरफ से खेतों का दौरा करके धान की फ़सल को रोग मुक्त रखने और उसके वृद्धि के लिए खाद और कीटनाशक का उचित प्रयोग के बारे में जानकारी देने के लिए के लिए कृषि दिवस मनाया गया।
कृषि विकास अधिकारी डा. जसपाल सिंह धंजू, परमिन्दर कुमार कृषि विस्तार अधिकारी और अन्य आधिकारियों ने किसान जसवंत सिंह और उसके पास के किसानों के खेतों का दौरा करके सीधी बिजवाई वाले धान की वृद्धि का जायज़ा लिया गया। किसान जसवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने खेती विभाग की सिफ़ारिश पर 15 एकड़ में धान की सीधी बिजवाई की थी, जिस की देख रेख -संभाल भी वह खेती विभाग की तकनीका के नेतृत्व में कर रहा है। इस अवसर पर डा. जसपाल सिंह धंजू ने बताया कि सीधी धान की बिजवाई वाले खेतों में ज़िंक की कमी के मामले सामने आ रहे हैं, जिस से पौधों की वृद्धि रुक जाती है और पत्ते पीले हो जाते हैं।
उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वह प्रति एकड़ में 10 से 12 किलो ज़िंक का प्रयोग करें। बहुत ज़्यादा कमी होने पर ज़िंक स्लफेट मिला कर उसकी सपरेय भी की जा सकती है।परमिन्दर कुमार कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि करोना वायरस के कारण किसानों की सभाओं पर रोक है जिस कारण किसान भाई कृषि से संबधित सलाह लेने के लिए विभाग के अधिकारत वटसऐप ग्रुप ‘साडा अरमान, ख़ुशहाल किसान ’ के साथ जुड़ सकते हैं। इस अवसर पर कृषि टैकनॉलॉजी मैनेजर मनजिन्दर और हरजोध सिंह भी उपस्थित थे।