हुसैनपुर ,12 जून (कौड़ा)-केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कुर्ति किसान यूनियन इकाई कपूरथला द्वारा मोदी का पुतला फूंक कर नारेबाजी की गई। इससे पहले किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रछपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह, बलविंदर सिंह बाजवा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसान विरोधी कानून बनाया है । जिसके तहत किसान एक मंडी एक देश का प्रचार किया गया है। जिस तरत सरकार ने मंडियों का सारा प्रबंध बड़े कारपोरेट घरानों के हाथों में देने जा रही है और सरकार कम से कम समर्थन मूल्य भी फसल का देने से भाग रही है। जिससे देश की किसानी बर्बाद हो जाएगी । इसलिए इसको लागू होने से रोकने के लिए उन्होंने किसानों को अपील की कि वह जतथेबंद होकर ज़तेबंदी का हिस्सा बने और संघर्ष के मैदान में कूदने के लिए तैयार रहें। इस मौके सुरिंदर सिंह , सुलखन सिंह , मास्टर निरंजण, फुमण सिंह, चंनण सिंह, मंगल सिंह, दौलत सिंह ,निर्मल सिंह ,सुच्चा सिंह, दर्शन सिंह , डॉ सुखदेव सिंह मुरादपुर आदि किसान उपस्थित थे।