कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- फगवाड़ा के सतनाम पूरा में सेवा दे चुके एएसआई गुरविंदर ढिल्लों की आज बीमार होने की वजह से मौत हो गयी वो करीब 47 वर्ष के थे। उनके भाई एडवोकेट तरविंदर जीत ढिल्लों ने बताया कि पिछले महीने की 8 तारीख को उनको पीलिया होनी की वजह से डी एम सी दाखिल करवाया गया थे जहां से ठीक होने के बाद वह 9 जनवरी को घर आ गए थे लेकिन उनकी अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें जालन्धर भर्ती करवाया गया जहां उनकी सुबह मौत हो गयी।
गुरविंदर ढिल्लों के अंतिम संस्कार में एस पी जसबीर सिंह सहित थाना सिटी एस एच ओ सुरजीत सिंह पत्तड शामिल हुए । उनको पंजाब पुलिस की ओर से अंतिम सलामी भी दी गयी। इस मौके पर बार असोसिएशन के प्रधान मलकीत सिंह ने ढिल्लों परिवार के साथ दुख सांझा किया । इस मौके पर एडवोकेट सरबजीत सिंह,जे .जे इस अरोड़ा , बलविंदर मोमी,युवराज सिंह , एस एस मल्ली,मुकेश गुप्ता,रजत ढिल्लों,कुलबीर चन्नी,राजेश शर्मा,सहित बार एसोसिएशन के सभी सदस्य शामिल हुए। कपुरथला वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान अरुण खोसला भी एसोसिएशन के सदस्यों सहित अंतिम संस्कार में शामिल हुए।