हुसैनपुर (समाज वीकली): इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर द्वारा विभिन्न सभाओं और यूनियनों के सहयोग से हाथरस यूपी में दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार और हत्या के रोज के तौर पर बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर चौक अध्यक्ष ने नारेबाजी की गई और यूपी सरकार वाह मोदी सरकार के खिलाफ तीखा प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला निकाला गया इस दौरान एससी एसटी एसोसिएशन के जीत सिंह रंजीत सिंह करण सिंह सोहन बैठा आरसी मीणा देशराज भगवान वाल्मीकि सभा के विजय चावला अमरजीत अमरजीत सिंह मालक कश्मीर सिंह कृष्ण लाल जैसल धर्मपाल पैंथर उमाशंकर आरके पाल राम रतन बौद्ध महासभा से पूर्ण चंद सर्वजीत सिंह परमजीत सिंह जसपाल सिंह संतोष कुमार जसविंदर कौर पाल कौर पैंथर कम सुनीता रानी अमरजीत कौर बलजीत कौर सुमित्रा आदि के अलावा बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार की मिलीभगत से यूपी में एक दलित लड़की से जब अर्जुना करने और हत्या के आरोपियों को प्रशासन सख्त सजा देने के लिए तैयार नहीं जिससे पूरे भारत के अंदर गुस्से की लहर पाई जा रही है इस दौरान डॉ आंबेडकर चौक कंपलेक्स आरसीएफ तक कैंडल मार्च निकाला गया इस मौके आपकी बिन सबा भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा श्री गुरु रविदास सेवक सभा भारतीय बौद्ध महासभा बामसेफ बी आर अंबेडकर ओबीसी एसोसिएशन बाबा जीवन सिंह के उपस्थित थे आरसीएफ में यूपी में दलित लड़की की हत्या के रोज के तौर पर नारेबाजी करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी