इंद्रजीत भलाईपुर के 7 परिवार के सदस्यों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नैगेटिव आई

ग्राम भालाईपुर के सभी निवासियों ने ली राहत की सांस 

हुसैनपुर ,29 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) – इंद्रजीत सिंह भलाईपुर कपूरथला के ग्राम भलाईपुर निवासी इंद्रजीत सिंह भलाईपुर जिसका पिछले दिनों करोना रिपोर्ट पोजटिव आई थी, की  हाल ही में इंद्रजीत भालाईपुर के परिवार के 7 सदस्यों के स्वाथाय विभाग द्भारा कोरोना टैस्ट किए गये थे ।

जिनकी आज कोराना रिपोर्ट नैगेटिव आने का समाचार मिला है।पी टी यू में  14 दिनों के लिए इकांतवास चल रहे इंदरजीत सिंह भलाई पुर(कपूरथला) के परिवारिक सदस्य जोगिंदर सिंह (पिता), बलराज सिंह (पुत्र), कुलविंदर कौर (पत्नी), सिमरन जीत कौर (बेटी), प्रताप सिंह (भाई), शरणजीत कौर (दामाद) और इंद्रजीत सिंह भालाईपुर की जसमीत कौर (भतीजी) स्वास्थ्य विभाग, कपूरथला द्वारा कोरोना ह नमूनों पर आज जारी की गई रिपोर्ट नकारात्मक निकली है।

उल्लेखनीय है कि इंद्रजीत सिंह भलाईपुर जो उन्होंने हाल ही में विदेश जाने से पहले कपूरथला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने कोरोना वायरस का परीक्षण करवाया था और उनकी रिपोर्ट सकारात्मक थी। जिसके आधार पर कपूरथला के स्वास्थ्य विभाग ने इंद्रजीत सिंह भलाईपुर के साथ रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों के कोरोना वायरस के नमूने लिऐ जिसकी नकारात्मक रिपोर्ट से ग्राम भालाईपुर के सभी निवासियों ने राहत की सांस ली है।

Previous articleਸ਼ਹੀਦ ਊਧਮ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦੀ ਦਿਹਾੜੇ ਤੇ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਸਮਾਗਮ ਸੰਬੰਧੀ ਵਿਚਾਰਾਂ
Next articleTragedy of the Sikhs!