
समारोह दौरान इंजीनियर एसोसिएशन का वार्षिक नए वर्ष के कैलेंडर का विमोचन
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जगदीश सिंह कोषाध्यक्ष सचिव जनरल ए आर ई एफ और अध्यक्ष इंजीनियर एसोसिएशन रमन कुमार महासचिव हरजीत सिंह राजेश कौंसल कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह बाजवा सचिव एस बी एस आई विलास मर्कले द्वारा की गई। इस समारोह दौरान इंजीनियर रेलवे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इंजीनियर नगेश जाधव ने कहा के एसोसिएशन हमेशा ही रेलवे कर्मचारियों व इंजीनियरों के हकों की आवाज को बुलंद करती आई है , और भविष्य में भी रेलवे कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा संघर्षशील रहेगी ।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष यह कार्यक्रम क्रोना की भेंट चढ़ गया था। लेकिन आने वाले वर्ष में हम केडर की भलाई के लिए ज़ोर लगाकर काम करेंगे । सरकार की कर्मचारी मारू नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जागरूक होना पड़ेगा। इस समारोह दौरान इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा नए वर्ष के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया । अंत में रमन कुमार महासचिव ने आए हुए इंजीनियरों कर्मचारियों का धन्यवाद किया । स्टेज सचिव की भूमिका जगदीश सिंह अध्यक्ष इंजीनियर ऐसोसीऐशसन द्वारा बखूबी निभाई गई।
इस समारोह को सफल बनाने के लिए महासचिव हरजीत सिंह, राजेश कौंसल कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह बाजवा सचिव एस बी एस आई विलास मर्कले , बख्शीश सिंह, चमकौर सिंह जी पी सिंह ,मनोज शर्मा, हरभजन सिंह ,अंकित धीमान, सुरिंदर सिंह, दविन्द्र कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई ।