विभिन्न शखशीयतों द्वारा जसप्रीत जस्सी की मौत पर सरपंच रुपिंदर कौर व परिवार से दुख व्यक्त
हुसैनपुर ,8 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली)-बीती रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है ।आर.सी.एफ.के सामने बसे बाबा दीप सिंह नगर के कांग्रेसी सरपंच रुपिंदर कौर और आर.सी.एफ मैनज यूनियन के आगू हरमिंदर सिंह राजू का पुत्र जसप्रीत सिंह जस्सी 26 वर्ष जो के आर.सी.एफ. में ठेकेदारी का काम करता था। रात लगभग 8:00 बजे काम पर जा रहा था, कि अचानक आर.सी.एफ. में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक उसका मोटरसाइकिल सड़क के डिवाईडर से टकराने से गंभीर घायल हो गया ।
जिसको पहले आर.सी.एफ. के लाला लाजपतराय और फिर जालंधर के एक निजी अस्पताल के लिए इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसकी बीती रात 2:30 बजे के करीब मौत हो गई ।जिसका आज गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र विधायक नवतेज सिंह चीमा ,जरनैल सिंह भुलाणा, जसवंत सिंह सैनी, तालिब मोहम्मद, बलवीर मलिक, इंदरजीत रूपोवाली ,अमरजीत सिंह गरेवाल, गुरमीत सिंह गोल्डी, अमनदीप गोल्डी, सरपंच राजविंदर सिंह बाजवा, सुखदीप सिंह बाजवा, राजवीर शर्मा, सतवेल सिंह भुल्लर, राम रतन सिंह, सरपंच सर्वजीत कौर ढुढीयावाला,सुकखा भलाणा आदि ने मृतक जसप्रीत सिंह जस्सी के निधन पर दुखी परिवार से दुख का इजहार किया।