निर्माण के कामों में लगी कॉन्ट्रैक्ट लेबर को लगाई वैकसीन
कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में आज जिला प्रशासन कपूरथला द्वारा आर सी एफ में निर्माण के कामों में लगी कॉन्ट्रैक्ट लेबर के लिए कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया I इस अभियान में 160 कॉन्ट्रैक्ट लेबर कर्मियों को पहली वैक्सीन डोज दी गई I उकत टीकाकरण कैंप डीसी ऑफिस कपूरथला द्वारा आर सी एफ के महाराजा रंजीत सिंह स्टेडियम में आयोजन किया गया I
इस कैंप में कॉन्ट्रैक्ट लेबर कर्मियों को वैक्सीन डोज देने के लिए सुल्तानपुर लोधी से मेडिकल टीम आर सी एफ पधारी I कैंप कपूरथला की एक्साइज टैक्सेशन ऑफिसर श्रीमती प्रियंका गोयल और आर सी एफ के डिप्टी चीफ इंजीनियर श्री गुरविंदर सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया I कैंप के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेबर कर्मियों में बेहद उत्साह पाया गया I
मेडिकल टीम ने वैक्सीन डोज देने से पहले सभी कर्मियों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया I वैक्सीनेशन के बाद सभी कर्मियों को एहतियाती निर्देश भी दिए गए I रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में कोरोनावायरस से बचने के लिए टीकाकरण अभियान पूरे जोरों से जारी है I इस समय तक 5000 से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है I
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly