हुसैनपुर , 18 जून (कौड़ा) (समाज वीकली) – श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर (कपूरथला) को (नैशनल कैडिट कोर्स)एन.सी.सी की मान्यता मिलने पर स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर डाली जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल प्रबदीप कौर मोंगा ने बताया कि एन.सी.सी के तहत विद्यार्थियों को लीडरशिप, अनुशासन विकासशील चरित्र और मानसिक तंदुरुस्ती संबंधी जागरूक करने के साथ साथ फौजी परेडों की भी सिखलाई दी जाएगी , जो कि विधाथीयों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। हरकृष्ण स्कूल
अध्यक्ष बीबी गुरप्रीत कौर सदस्य एस.जी.पी.सी. और इंजीनियर हरनियामत कौर डायरेक्ट ने इस प्राप्ति के लिए स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को बधाई दी ।