आर.सी.एफ. के गुरद्धारा में सेवादार के कत्ल की गुथी सुलझी, बहु ही निकली कातिल, मामला जमीन के झगड़े का

कैपशन-पुलिस द्वारा गिरफ्तार करम सिंह की बहू कुलविंदर कौर

हुसैनपुर, 6 जून (कौड़ा)- बीती 9 मार्च 2020 को हुए गांव सुखीया नंगल के एक बुजुर्ग के हत्या का मामला सुलझाने का सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने दावा किया है ।इस संबंधित आज डीएसपी सरवन सिंह बल की ओर से प्रेस वार्ता की गई ।जिसमें उन्होंने बताया कि गांव सुखिया नंगल में तिथि 9 मार्च को एक करम सिंह पुत्र कृष्ण सिंह जिसकी उम्र 75 साल थी ।वह रोजना गुरद्वारा साहिब श्री सिंह सभा आरसीएफ के अंदर बतौर सेवादार काम करते थे । जिसका तिथि 9 मार्च को बेरहमी से हत्या हो गई थी। पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर थाना फत्तूधींगा में स्वर्ण सिंह पुत्र बंता सिंह वासी सुखिया नंगल के बयानों के आधार पर कत्ल का मामला दर्ज किया गया था। जिस ने बताया कि वह 5 भाई थे। उनके तीन भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। इस मामले संबंधी जांच कर रहे थाना प्रभारी सरबजीत सिंह को उस वक्त बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।जब उन्होंने इस मामले के मुख्य दोषी कुलविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह वासी सुखिया नगर थाना फत्तूधींगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

डीएसपी सरवन सिंह बल ने बताया कि मृतक करम सिंह का लड़का मंगल सिंह पिछले 12 वर्ष से इटली में गया हुआ था। इस मामले में मंगल सिंह की पत्नी मुख्य आरोपी कुलविंदर कौर वासी गांव सुखिया नंगल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि करम सिंह की पत्नी की तिथि दो वर्ष 2015 में मृत्यु हो चुकी है। और बहू कुलविंदर कौर आप और अपनी दो लड़कियों समेत अलग घर में रहती है । मृतक करम सिंह अपनी बहू कुलविंदर कौर के घर बहुत कम जाता था और वह अपने भाई सरवन सिंह के घर से रोटी खाता था। अपने ससुर करम सिंह के साथ कुलविंदर कौर लड़ाई झगड़ा करती रहती थी। इस के करम सिंह कहता था कि वह अपने हिस्से की जमीन अपने भाई के नाम करवा देगा ।इस बात को लेकर कुलविंदर कौर ने अपने ससुर करम सिंह रोजाना की तरह सवेरे अपने भाई के घर से रोटी खाकर 7:00 बजे अपने साइकिल पर सवार होकर गुरुद्वारा साहिब को जा रहा था। इस के जाने के बाद आधे घंटे बाद सरवन सिंह का पुत्र हरप्रीत सिंह अपनी गाड़ी पर सवार होकर घरेलू काम के लिए जा रहे थे।

उन्होंने देखा कि मेन रोड पर उसके भाई करम सिंह खेतों में गिरा हुआ था। जिसके शरीर पर गंभीर चोटें भी आई हुई थी ।जिसका साइकल उसके पास ही पढ़ा हुआ था। जिसको जिसको बेहोश समझ कर वह अपनी गाड़ी में लेकर एल एल आर अस्पताल आरसीएफ ले गई।यहाँ पर डाक्टरों ने उसके भाई को मृतक करार दे दिया था ।जिसके बाद पुलिस मृतक के भाई सरवन सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर के जांच पड़ताल शुरू कर दी थी ।और पुलिस का शाक करम सिंह की बहू कुलविंदर कौर पर गया और मामले की जांच पड़ताल करके पता चला कि तिथि 8 मार्च 2020 को भी रात को ही फतेह सिंह जो की आरोपी का देवर है कुलविंदर कौर के पास उसके घर में आया हुआ था। और इन्होंने एक साजिश के तहत अपने ससुर का कत्ल करवा दिया। पुलिस ने कुलविंदर कौर को तिथि 6 जून 2020 को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दूसरा दोषी फतेह सिंह पुत्र चरण सिंह वासी रामू रामूकी मंड ढिलवां को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। माननीय अदालत में मुख्य दोषी कुलविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह वासी गांव सुखिया नंगल को पेश किया गया तो माननीय अदालत ने इसका 3 दिन पुलिस रिमांड दिया है। और मामले में और सनसनी खुलासे होने की उम्मीद है

 

Previous articleਗਾਇਕ ਉਂਕਾਰ ਜੱਸੀ ‘ਫ਼ਕੀਰਾ’ ਸਿੰਗਲ ਟਰੈਕ ਨਾਲ ਰੂ-ਬ-ਰੂ
Next articleਕਰੋਨਾ ਬੀਮਾਰੀ ਤੋਂ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਇਮਊਨਿਟੀ ਬੂਸਟਰ ਹੋਮਿਓਪੈਥੀ ਦਵਾਈ ਵੰਡੀ