यूनियन के पदाधिकारियों की तरफ से कई महत्वपूर्ण मुद्दे, महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ चली वार्ता में रखे
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- आर.सी.एफ एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष स. परमजीत सिंह खालसा की अगुवाई में यूनियन की प्रशासन के साथ परमानैंट नैगोटाईटीईग मशीनरी मीटिंग हुई जिसमें कई गंभीर व अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर बनी सहमति आर सी एफ ईम्प्लाईज यूनियन की मीटिंग यूनियन के अध्यक्ष स. परमजीत सिंह खालसा की अध्यक्षता में हुई, जिसमे यूनियन के पदाधिकारियों की तरफ से कई महत्वपूर्ण मुद्दे, महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ घंटो चली वार्ता में रखे गए।
प्रेस को जानकारी देते हुए यूनियन के अतिरिक्त सचिव अमरीक सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू सिंह ने बताया कि कॅरोना के चलते कई महीनों से पी एन एम मीटिंग न होने के चलते कर्मचारियों, वर्कशॉप, प्रबंधीकय ब्लॉक सहित पूरे आर.सी.एफ.से संबंधित बहुत से गंभीर व महत्वपूर्ण मुद्दों पर या तो प्रशासन ध्यान ही नहीं दे रहा था या फिर जानबूझकर कर लटकाया जा रहा था। उन्होंने ने बताया कि इस पी एन एम मीटिंग में बहुत से मुद्दों पर प्रशासन ने उनके जल्द निपटारे पर पूर्ण रूप से सहमति दी है, जिसमे मुख्यतः नॉन इंसेंटिव एरिया में काम कर रहे हैं क्लास 4 कर्मचारियों को वर्कशॉप में खाली पड़े पदों के बदले जल्द से जल्द वर्कशॉप में भेजा जाएगा, प्रबंधयीक ब्लॉक में काम कर रही महिला कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम का प्रबंध किया जाएगा, लाला लाजपत राय अस्पताल रेडिका के सभी एरिया में स्टाफ के बैठने के लिए फर्नीचर का प्रबंध करवा दिया गया है,
लाला लाजपत राय अस्पताल रेडिका में डॉक्टर के पास महिला अटेंडेंट का प्रबंध किया जायेगा, शैल डिविजन में नाइट ड्यूटी में वेल्डिंग सेट रिपेयर के लिए स्टाफ का प्रबंध किया जाएगा, फैब्रिकेशन शॉप में 10 टन कैपेसिटी का ओवरहेड क्रेन का प्रबंध कर दिया गया है और जल्द ही लग जाएगा, शैल डिविजन में अधिकारी लेवल की टीम दौरा करेगी जिस एरिया में वेल्डिंग का प्रदूषण होगा वहां पर हाई कैपेसिटी एग्जास्ट फैन व फ्यूम एक्सट्रैक्टर का प्रबंध किया जाएगा, शैल प्रोग्रेस में एक बड़ी ट्रॉली का प्रबंध किया जाएगा, बोगी शॉप में पिलर नंबर 25 B/C के पास एक पिट का निर्माण किया जाएगा और जरूरत के अनुसार मैन कूलर व पीने के पानी का प्रबंध किया जाएगा,
कारपेंटरी शॉप की महिला कर्मचारियों के लिए कार्य का प्रबंध करने के लिए 50 से 100 सेट सीटें बनाने का रॉ मैटेरियल खरीदा जाएगा और अप्लाई सप्लाई वाले फ्लोर के बदले सप्लाई वाले फ्लोर आएंगे और उसका पताम गरुव कारपेंटरी शॉप के कर्मचारी बनाएंगे इसके साथ-साथ फ्लोरिंग सेक्शन के ग्राइंडिंग करने वाले कर्मचारी को गुड़ भी देने का प्रबंध किया जाएगा, इलेक्ट्रिकल प्रोडक्शन के कर्मचारियों के लिए 450/750 वोल्ट के अच्छी क्वालिटी वाले व कम वजन वाले ट्रॉली का प्रबंध किया जाएगा साथ ही साथ सिविल में काम कर रहे टाउनशिप के इलेक्ट्रिकल कैडर के कर्मचारियों को पॉलिसी के तहत वर्कशॉप के लिए तुरंत स्पेयर कर दिया जाया करेगा,
सीनियर सुपरवाइजर के लिए एलुमिनियम केबिन बना दिया जाएगा, जिन मशीनों की (ठेके पर दिए गए मेंटनेंस के कार्य का) की गई थी उसका रिव्यू किया जाएगा, कलेरिकल स्टाफ की सभी प्रमोशन का कैलेंडर जारी किया गया है, अकाउंट विभाग के स्टाफ के प्रमोशन का कैलेंडर जारी कर दिया गया है, रेडिका हाल्ट पर निर्माणाधीन अंडर पास को 30 जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा व सड़क को और चौड़ा करने के लिए पी सी ई निरीक्षण करेंगे, 8 नंबर गेट से शैल को जाने वाले सड़कें, शैल स्टोर और फर्निशिंग स्टोर से शैल प्रोग्रेस और फर्निशिंग प्रोग्रेस को जाने वाले सड़कें जल्द से जल्द ठीक कर दी जाएगी, कम्युनिटी हॉल के पार्क में चारों कोनों पर बड़ी लाइटें खंबे लगाकर लगाई जाएंगी, वर्कशॉप में मटेरियल के अप्लाई सप्लाई की पॉलिसी बंद कर दी जाएगी,
एच आर एम एस से संबंधित सभी समस्याओं को सी आर आई ई एस द्वारा दूर कराया जाएगा तथा साथ ही साथ 28 फरवरी 2021 तक सभी कर्मचारियों को पहले की तरह मैनुअल पास देने, पेंट शॉप में एलईडी लाइट 28 फरवरी 2021 तक लगाने सहित कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी। मीटिंग में यूनियन की तरफ से यूनियन के अध्यक्ष स. परमजीत सिंह खालसा, अतिरिक्त सचिव अमरीक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल, जॉइंट सेक्रेटरी मंजीत सिंह बाजवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू सिंह, प्रेस सचिव अमरीक सिंह सामिल हुए व प्रशासन की तरफ से रविन्द्र गुप्ता, महाप्रबंधक रेडिका, राज कुमार मंगला, प्र.मु.यां.इंजी.रेडिका, सी.वी. रमण, प्र.मु.स.प्रबं./रेडिका, ऐ. के कालिया, प्र.मु.वि.इंजी.रेडिका, एस. के. सिंह, प्र मु.का.अधि.रेडिका, दावा छेरिंग, प्र. वि. स./रेडिका, एस. सी. मीणा प्र.मु. इंजी.रेडिका, डा.एस.पी.एस. सचदेवा, प्र.मु.चि.अधि.रेडिका, नितिन चौधरी, प्र.मु.गु.प्रबं.रेडिका, छोटे लाल, उप. महाप्रबंधक/सहित शामिल रहे।