अध्यापिका कमलेश कुमारी के सेवानिवृत्ती पर सन्मान समारोह आयोजित

कैपशन-अध्यापिका कमलेश कुमारी सरकारी हाई स्कूल हैबतपुर को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित करते हुए स्कूल का समूह स्टाफ़ व अन्य
हुसैनपुर ,30 जून (कौड़ा) (समाज वीकली) :  सरकारी हाई स्कूल हैबतपुर में   हिंदी विषय की सेवाएं निभा रही अध्यापिका श्रीमती कमलेश कुमारी द्वारा अपनी 33 वर्षीय शानदार अध्यापन सेवाएं निभाने उपरांत सेवानिवृत हो गये । उनके सम्मान में सादा और प्रभावशाली  समारोह का आयोजन किया गया।
सुखवंत सिंह राणा पूर्व मुख्य अध्यापक द्वारा श्रीमती कमलेश कुमारी के अध्यापन सेवाओं पर रोशनी डालते हुए    कहा कि उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी ही तन देही से निभाई है और स्कूल के विद्यार्थियों का शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयत्न किए हैं। उन्होंने श्रीमती कमलेश कुमारी के उज्जवल जीवन की कामना करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी ।
इसके इलावा उप जिला शिक्षा अधिकारी बिकरमजीत सिंह थिंद ने भी अपनी शुभकामनाएं अध्यापिका श्रीमती कमलेश कुमारी को भेजी व उनकी अधयापन सेवाओं की भरपूर शलाघा की। इस दौरान स्कूल के समूह स्टाफ व आए हुए मेहमानों द्वारा श्रीमती कमलेश कुमारी को तोहफे व समृति चिन्ह देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया  स्टेज सचिव की भूमिका जगजीत सिंह द्वारा बखूबी निभाई गई।
इस मौके पर सुखवंत सिंह राणा, सर्वजीत ,सुखचैन सिंह,  रघुवीर सिंह , प्रीत जंग सिंह, नीलम कांता जगजीत सिंह, इंद्रवीर अरोड़ा, सुखविंदर कौर, सलविंदर कौर, दलबीर कौर ,बलजीत कौर , अमितपाल सिंह आदि समूह स्टाफ़ सदस्य  उपस्थित थे ।
(ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ)
Previous articleCONDOLENCE MESSAGE
Next articleਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਸਮੇਤ ਧੁੱਸੀ ਬੰਨ ਦਾ ਤੂਫ਼ਾਨੀ ਦੌਰਾ