अध्यापक दिवस पर डॉ. बी. आर. अंबेडकर सोसायटी आर.सी.एफ. द्वारा महिला शिक्षिक सम्मानित

कैपशन- अध्यापक दिवस पर अंबेडकर सोसायटी द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का दृश्य
हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)-बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री , कपूरथला की ओर से शिक्षिक दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। जिसकी प्रधानगी अलग अलग स्कूलों में पढ़ा रही महिला शिक्षिक श्रीमति सरोजा लदृधड, अनीता शर्मा, परमजीत कौर , सतविंदर कौर एवं मानवजोत जौली आदि ने की। सोसायटी की ओर से भारत की प्रथम महिला शिक्षिक माता सावित्री बाई फूले जी को समर्पित किया गया। माता जी को श्रर्दा सुमन अर्पित करने के उपरांत सोसायटी के महासचिव धर्म पाल पैं‍थर, मुख्य वक्ता निरवैर सिंह एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल कैशियर सोहन बैठा आदि ने शिक्षिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षिक वर्ग समाज का दर्पण और माता पिता के बाद असल गुरू होते हैं। शिक्षिक वर्ग का समाज में अहम रुतबा होने के कारण अलग अलग देशों में बहुत ज्यादा सम्मान दिया जाता है। यह भविष्य की नींव उसार कर अर्दश समाज का निर्माण करते हैं।
इस मौके पर लाटीयांवाल स्कूल के हैड टीचर संतोख सिंह मल्ली ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि भारत की प्रथम महिला माता सावित्री बाई फूले ने महिलाओं के लिये प्रथम स्कूलल पूने में 01 जनवरी 1848 में खोल कर रूड़ीवादी समाज से टक्‍कर लिया। बेशक उनको अनेकों मुशिकलों का सामना करना पड़ा परंतू उन्‍होनें कभी भी हौसला और हिम्मत नहीं हारी। माता जी ने अपनी जिंदगी में 20 स्कूल खोले और माहाराष्ट्र सरकार उनके जन्म दिवस 3 जनवरी को प्रतेक वर्ष समाज सुधार के लिये अपना अहम योगदान पाने वाली महिला को माता सावित्री बाई फूले पुरसकार देकर सम्मानित किया जाता है। हमें माता जी की शिक्षाओं  पर चल कर अर्दश समाज का निर्माण करना चाहिये।
प्रधानगी कर रही महिला शिक्षिकाओं ने स्कूल में आ रही मुशकिलों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंनें बताया कि बहुत सारे सरकारी स्कूलों की इमारतें, फर्नीचर तथा अन्यअ सुख सुविधाओं से वंचित है। अत्त  की गरीबी के कारण लोग अपने बच्चों   को स्कूल नहीं भेजते। जब बच्चे  स्कूील आते हैं उनकी दयनीय हालत देखी नहीं जाती। महिला शिक्षिकाओं ने कहा कि हमें इस बात पर गर्व रहेगा कि शिक्षिक दिवस के मौके पर इलाके की समाज सेवी संस्था  बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री , ने शिक्षिक दिवस पर सम्मा नित करके बहुत बड़ा सम्माकन दिया।
अंत में सोसायटी के सीनियर उप प्रधान संतोख राम जनागल ने बताया कि प्रतके वर्ष माता सावित्री बाई जी के जन्म दिवस के मौके पर उस महिला शिक्षिक को माता सावित्री बाई फूले पुरस्कार दिया जायेगा। जिस महिला ने समाज में लड़कीओं को शिक्षा और उनको जागरूक करने के लिये उचित कार्य किये होंगे। इस अवसर पर उप प्रधाननिर्मल सिंह, एससी/एसअी के जोनल सचिव आर सी मीना, वर्किग प्रधान रणजीत सिंह समाज सेवब शिंद पाल, समाज सेविका मैडम परमजीत कौर, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह खालसा, संधूरा सिंह, प्रनीश कुमार एवं देस राज आदि शामिल हुए।
Previous articleਅਧਿਆਪਕ ਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਸੂਚ ਸਟੇਟ ਪੁਰਸਕਾਰ ਨਾਲ ਸਨਮਾਨਿਤ, ਇਲਾਕੇ ‘ਚ ਖੁਸ਼ੀ ਦੀ ਲਹਿਰ
Next articleਗੋਲਡਨ ਸਟਾਰ ਮਲਕੀਤ ਸਿੰਘ 28 ਸਾਲ ਬਾਅਦ ਕਰ ਰਿਹਾ ਫ਼ਿਲਮ ਲੇਖ ਰਾਹੀਂ ਵੱਡੇ ਪਰਦੇ ”ਤੇ ਵਾਪਸੀ