दूर दूर गांवों से आते विधाथीयों को पुस्तक वितरित करना मुश्किल
विद्यार्थी को ग्रुपों में स्कूल बुलाकर पुस्तकें जारी करने के आदेश जारी करे विभाग-सुखदयाल झंड़
हुसैनपुर ,15 मई (समाज वीकली,कौड़ा)-अध्यापक दल पंजाब के कपूरथला इकाई की अहम बैठक पंजाब के उप महासचिव सुखदयाल सिंह झंड., मनजिंदर सिंह धंजु, रकेश भास्कर, रजेश जौली, भजन सिंह मान, गुरमुख सिंह बाबा की अध्यक्षता में आनलाईन यूम ऐप में की गई । जिसमें आगुयों ने शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के आदेशों के अनुसार घर घर में जाकर विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित करने के आदेश जारी हुए हैं। जो के जमीनी स्तर पर संभव नहीं है। क्योंकि स्कूलों में विद्यार्थी जो दूर दूर के गांवों से भी आते हैं और हर विद्यार्थी के घर जाकर इस समय के माहौल में पुस्तक वितरण करना आसान नहीं है। आगुयों ने मांग की कि पुस्तक वितरित करने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने की आज्ञा दी जाए। जिसमें विद्यार्थी ग्रुपों में स्कूल बुलाऐं जाएं। जिस संबंधी पत्र भी विभाग द्वारा जारी किया जाए और साथ ही कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को भी पूरी तरह से पालना करने के लिए कहा जाए ।
इसके साथ ही इस ड्यूटी को भी कोरोना ड्यूटी के तौर पर माना जाए।
इस मौके पर हरदेव सिंह ,रमेश कुमार, गुरमीत सिंह खालसा ,वनीश कुमार, रजीव सहगल,कमलजीत सिंह,डा अरविंद्र भरोथ, वसनदीप सिंह जज, मनदीप सिंह फत्तूधींगा, सुखबीर सिंह, मनजीत सिंह थिंद, विजय कुमार भवानीपुर, सुरेंद्र कुमार ,मुख्त्यार लाल, अमन सूद, जोगिंदर सिंह, मनजीत सिंह, रंजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सतीश टिब्बा, अमरीक सिंह रंधावा , जगजीत सिंह, रंजीत सिंह , सुरजीत सिंह, अमरीक सिंह रंधावा जगजीत सिंह, टोनी कौड़ा, सरबजीत सिंह औजला आशीष शर्मा, दीपक आनंद, पाल सिंह ,अजीत शर्मा मेजर सिंह , विकास धवन, रेशम सिंह रामपुरी, कुलबीर सिंह काली, जितेंद्र शैली , मनेंद्र सिंह , मनु कुमार पाराशर, प्रवीण कुमार , प्रदीप कुमार वर्मा, हरसिमरत थिंद, जतिंदर सिंह , परमजीत सिंह अमरजीत सिंह , रोशन लाल, मनोज टिब्बा, अमरजीत सिंह, राकेश कुमार , विक्रमजीत सिंह शुभदर्श आनानंद और बिट्टू सिंह, इंद्रजीत सिंह , सुखजिंदर सिंह ढोलण आदि उपस्थित थे।