मेरे पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद – बल्ली
हुसैनपुर, 2 जून (समाज वीकली – कौड़ा)- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश अधयक्ष बृज मोहन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आर.सी.एफ. में सुपरडैंट के तौर पर तैनात एक अधिकारी से कथित तौर पर वधीकी करने वाले करने वाले कपूरथला निवासी बलजीत सिंह बल्ली को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने उनको गिरफ्तार ना किया तो वह धरना देने के लिए मजबूर होंगे । जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।उन्होंने कहा कि पीड़िता औरत जो कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की सदस्य भी है को उक्त व्यक्ति द्वारा पिछले कई वर्षों से परेशान किया जा रहा है। बृजमोहन ने बताया कि पीड़िता ने एक शिकायत बल्ली के विरुद्ध थाना सुल्तानपुर लोधी दर्ज करवा चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस ने उसको गिरफ्तार नहीं किया । दूसरी तरफ बलजीत सिंह बल्ली ने शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि वह यह सब कुछ उनका अक्स खराब करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।शिकायतकर्ता द्वारा जो उन पर केस दर्ज करवाया गया है उसकी जांच चल रही है और जांच उपरांत सच्चाई सामने आ जाएगी ।