अंबेडकर भवन में किया पौधारोपण

फोटो कैप्शन: फाउंडर ट्रस्टी श्री एल.आर. बाली अन्य ट्रस्टियों के साथ अशोका ट्री का पौदा लगाते हुए।

जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के महासचिव डॉ. जी सी. कौल ने एक प्रेस बयान में कहा कि अंबेडकर भवन के ट्रस्टियों की बैठक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. आर. एल. जस्सी की अध्यक्षता में आज अंबेडकर भवन जालंधर में हुयी। बैठक में श्री एल. आर. बाली, सोहन लाल पूर्व डीपीआई कॉलेज, बलदेव राज भारद्वाज और डॉ. तरसेम सागर शामिल हुए। अन्य मुद्दों के बीच, अंबेडकर भवन के लिए एक नयी ईमारत के निर्माण पर भी चर्चा की गई। डॉ कौल ने कहा कि सभी ट्रस्टियों ने संस्थापक ट्रस्टी श्री एल. आर. बाली को अपने जीवन के 90 वर्ष पूरे करने और 91 वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर श्री बाली जी ने अंबेडकर भवन में अशोका ट्री का पौदा लगाया और कहा कि हमें भरपूर मात्रा में पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि पेड़ तूफानी जल अपवाह की मात्रा को कम करते हैं, जिससे हमारे जलमार्गों में क्षरण और प्रदूषण कम होता है और बाढ़ के प्रभावों को कम किया जा सकता है। वन्यजीवों की कई प्रजातियां निवास के लिए पेड़ों पर निर्भर करती हैं। पेड़ कई पक्षियों और स्तनधारियों के लिए भोजन, सुरक्षा और घर प्रदान करते हैं।

डॉ. जी सी. कौल
महासचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), जालंधर।
मोबाइल: 94632 23223

Previous articlePak records lowest COVID-19 deaths in 3 months
Next articlePlanting of trees in Ambedkar Bhawan