व्यापक वृक्षारोपण अभियान में लगाये गए 3795 पौधे
कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- विश्व पर्यावरण दिवस आज रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया l इस अवसर पर आर सी एफ के सिविल और क्वालिटी विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कई आयोजन किए गए l सबसे पहले 2 जून को पर्यावरण पर आधारित एक प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आर सी एफ कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया I इसके पश्चात 3 जून से 5 जून तक आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल की अगुवाई में तीन दिवसीय वृक्षारोपण अभियान चलाया गया तथा 3795 वृक्ष लगाये गए जिनमें पीपल, जामुन, नीम, बरगद, आम, बहेड़ा, शीशम, अशोका जैसे फलदार, छायादार, फूलदार तथा हर्बल पौधे शामिल हैं I
इस महा अभियान में आर सी एफ के सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों, कॉलोनी निवासीयों, बच्चों, रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्यों नें उत्साह पूर्वक भाग लिया I यह वृक्षारोपण आर सी एफ के विभिन्न स्थानों जैसे रेडिका वर्कशॉप, वेस्ट कॉलोनी, मिया वाल्की जंगल, कॉलोनी के पार्कों, अस्पताल, स्कूलों आदि में किया गया I इस मौके पर आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा, श्रीमती सुरभि अग्रवाल तथा अन्य सदस्यगणों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया I
आज विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत में आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस रैली में आर सी एफ कर्मचारियों, अधिकारीयों, कॉलोनी निवासीयों, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट एंड गाइड तथा बच्चों नें उत्साह पूर्वक भाग लिया और इसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर बैनर और प्ले कार्ड प्रदर्शित किए गए l इस अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब को बहुत बड़े स्तर पर सामूहिक यत्न करने होंगे I उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण को लेकर आर सी एफ अपने दायित्व के प्रति पूरी तरह से सुचेत है और इस के संरक्षण प्रति पूरा प्रतिबद्ध है I
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly