संसद परिसर से क्यों हटाई गई गांधी-अंबेडकर-शिवाजी की मूर्तियां ?

(समाज वीकली)
नई दिल्ली  पार्लियामेंट कैंपस से महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, शिवाजी की मूर्तियां हटाने का मुद्दा कांग्रेस की ओर से उठा गया। संसद भवन परिसर मूर्तियां हटाए जाने को लेकर जो विवाद उठा, उस पर लोकसभा सचिवालय की सफाई आई है। सचिवालय की ओर से कहा गया कि सेंट्रल विस्टा के तहत सौंदर्यीकरण के चलते यह मूर्तियां हटाई गई हैं। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत चल रहे काम के चलते संसद परिसर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाओं को उनकी जगह से हटाया गया है। काम खत्म होने के बाद उन्हें उचित तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। यह बेहद अपमानजनक हरकत है।
Previous articleਜਲੰਧਰ ਪੱਛਮੀ ਵਿਧਾਨਸਭਾ ਉਪਚੋਣ ਲੜੇਗੀ ਬਸਪਾ : ਬੈਣੀਵਾਲ
Next articleਸੰਸਦ ਕੰਪਲੈਕਸ ‘ਚੋਂ ਗਾਂਧੀ-ਅੰਬੇਦਕਰ-ਸ਼ਿਵਾਜੀ ਦੀਆਂ ਮੂਰਤੀਆਂ ਕਿਉਂ ਹਟਾਈਆਂ ਗਈਆਂ?