रेल कोच फैक्ट्री में आयोजित रोजगार मेला
भाजपा को पंजाब में किसी भी गठबंधन से होगा नुकसान- हरदीप पुरी
कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 45 केंद्रों पर सरकारी विभागों में नव-नियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नौकरियां पाने वाले इन युवाओं को संबोधित भी किया।
इसी श्रंखला में आज यहां कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा शमुलियत की गई था जिस में 191 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह उम्मीद जताई जाती है कि रोजगार मेला आगे चलकर रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सार्थक रोजगार अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरदीप पुरी ने पंजाब सरकार पर खूब निशा साधे उन्हों ने कहा की सरकार ने चुनाव जीतते ही बिजली के दाम बड़ा दिए उन्हों ने दोहराया की वह लोगो की और से कर्नाटक और जालंधर के चुनाव में दिए फतवे को मानते है लेकिन दोनो ही स्थानों पर भाजपा का वोट बैंक बढ़ा है और जहा तक पंजाब की।सवाल है पंजाब में जिस तरह से लोगो ने जालंधर चुनाव में भाजपा को वोट दिया है तो किसी भी तरह के किसी गठबंधन की जरूरत नहीं और अगर गठबंधन होगा तो भाजपा को नुकसान होगा उन्हों ने कहा भाजपा की पुरानी सहयोगी अकाली दल का वोट शेयर कम हुआ है इस के इलावा उन्हों कहा की पंजाब सरकार केंद्र की योजनायो का लाभ उठाने में नाकाम रही है
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly