(समाज वीकली)
बीते दिनों सोसायटी मेंबर राम लाल वालिया जी की माता जी श्रीमती गुरमितो वालिया जी पंच तत्वों में विलीन हो गई। रविवार 16 जून 2024 को उनका पुण्यानुमोदन( अंतिम अरदास) किया गया। इस अवसर पर धम्माचारी वज्र ध्वज जी ने बुद्ध पूजा, त्रिरत्न पंचशील, त्रिरत्न वंदना की इसमें उनका साथ धम्म मित्र श्री हुसन लाल जी ने दिया और उन्होंने लोगो को पंचशील को अपने जीवन में ढालने के लिए कहा। इस अवसर पर तलवन बुद्ध विहार से भंते आनंद शील जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि सभी जीवों की मृत्यु निश्चित है।उन्होंने बताया के गौतमी ने तथागत बुद्ध से अपने मृत पुत्र को जीवित करने की याचना की तो तथागत बुद्ध ने उसे कहा कि तुम ऐसे घर से सरसों के बीज लाकर मुझे दो,जिस घर में आज तक कोई मृत्यु न हुई हो, गौतमी ने सारा गांव छान मारा पर उसे ऐसा कोई घर न मिला,अंततः वह बुद्ध द्वारा समझाई बात को समझ गई, मृत्यु जीवन की परम सच्चाई है। श्री राजकुमार जी ने माता जी को श्रद्धांजलि भेंट की और सभी को अपने जीवन में पंचशील अपनाने के लिए कहा ।श्री देव राज जी ने श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए लोगों को तथागत बुद्ध जी की शिक्षाओं को अपनाने के लिए कहा।तत्पश्चात श्री जसवंत राय जी( ऑफिस सेक्रेटरी (बसपा)) ने सभी को इस परिवार के बारे में बताया कि कैसे सभी बाबा साहेब के विचारों को ले कर चलते हैं तथा उनके मिशन को आगे बढ़ाने में महावपूर्ण योगदान दे रहें हैं,उन्होंने बताया कि राम लाल वालिया जी के माता पिता और अब उनके बच्चे एडवोकेट शाम लाल जी भी इस मिशन से जुड़े हुए है। इस मौके पर आंबेडकरी गायक श्री जीवन मेहमी जी ने श्रद्धासुमन भेंट करते हुए बाबा साहेब तथा रमा बाई के बच्चों की मृत्यु से संबंधित दर्द भरी रचना पेश की। श्री हंस राज राणा जी ने भी श्रद्धांजलि दी।श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने भी श्रद्धांजलि भेंट करते हुए इस परिवार की सराहना दी तथा परिवार को हौंसला दिया,उन्होंने लोगों को अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित किया। अंत में श्री राम लाल वालिया जी ने अपने माता पिता को याद करते हुए बताया कि वो पक्के अंबेडकरवादी थे, उन्होंने इस मिशन की खातिर जेल भी काटी थी। उन्हीं के पद चिन्हों पर चल के अब ये और उनका परिवार बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ा रहा है।उन्होंने दानपारिमता को अपनाते हुए बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर को 50 हज़ार दान स्वरूप दिए तथा इस मौके पर उपस्थित सभी सज्जनों का धन्यवाद किया।उन्होंने इस से पहले अपनी पोती के जन्म दिवस पर भी स्कूल को 50 हज़ार दान दिए थे।स्कूल की मैनेजिंग कमेटी (आईबीएमटी) के चेयरमैन तथा फाउंडर श्री सोहन लाल गिंडा जी ने तथा स्कूल की प्रिंसीपल ने स्कूल को दान देने के लिए उनका धन्यवाद किया।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें
श्री हुसन लाल जी: 9988393442