जालंधर के लोगों का रुझान बसपा की ओर : एडवोकेट बलविंदर कुमार

बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार

(समाज वीकली)

जालंधर। बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने फिल्लौर में बैठकें कीं। इस मौके पर जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया। इन बैठकों के दौरान कई कांग्रेसी और आप के नेता-वर्कर अपनी पार्टियों को छोडक़र बसपा में शामिल हो गए। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने सिरोपा डालकर उन्हें बसपा में शामिल करवाया।
बैठकों को संबोधित करते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर में बदलाव की लहर चल रही है। भाजपा, आप, कांग्रेस पार्टियां स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, रोजगार देने के नाम पर लोगों को पहले की तरह फिर खोखले आश्वासन देने लगी हुई हैं, जबकि इन पार्टियों ने सत्ता में रहते हुए लोगों के साथ किया कोई भी वायदा नहीं निभाया। जालंधर के लोग इनके झूठे आश्वासनों में अब नहीं फंसेंगे और इस बार वे बसपा को विकल्प के रूप में चुनेंगे।

बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार
Previous articleਜਲੰਧਰ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਰੁਝਾਨ ਬਸਪਾ ਵੱਲ : ਐਡਵੋਕੇਟ ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ
Next articleNadda on BJP-RSS relations: Father, Son and Political Equations