खिरिया बाग की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी को भेजी राखी कहा हमारी जमीन न छीनी जाए

आजमगढ़ (समाज वीकली)- खिरिया बाग, आजमगढ़ 26 अगस्त 2023. पिछले 10 महीने से अधिक समय से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीने जाने का विरोध कर रही महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी को राखी भेजकर गुहार लगाई कि उनकी जमीन न छीनी जाए.

आंदोलनरत सुनीता, किस्मती, बिंदु, नीलम समेत सैकड़ों महिलाओं ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई, बहन के अटूट बंधन का त्योहार है. हमारे समाज में संबंधों का बड़ा महत्त्व है. जमीन हमारी माता है, इस धरती माता का सौदा करके हम गांव के आपसी भाईचारे के संबंधों को नहीं खत्म होने देंगे. मां के बगैर भाई, बहन कैसे रह सकते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट के नाम पर हमारी जमीन न छीनी जाए, विस्तारीकरण परियोजना को रद्द किया जाए.

द्वारा:
सुनीता देवी, राजेश पासवान
अध्यक्ष, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा खिरिया, बाग, जमुआ हरिराम, मंदुरी, आजमगढ़

Previous articleबुनियाद अभियान का लखनऊ घोषणापत्र: ईंट भट्ठा उद्योग में कार्बन न्यूट्रल ईंट भट्ठा उद्योग के लिए मिल कर बनायेंगे कार्ययोजना
Next articleਯੁਨਾਈਟਡ ਬੀਸੀ ਫਰੈਂਡਜ਼ ਕਲੱਬ ਕੈਲਗਰੀ ਵੱਲੋਂ ਬੀਸੀ ਯੂਨਾਈਟਡ ਕਬੱਡੀ ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਦੇ ਝੰਡੇ ਹੇਠ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ ਕੈਲਗਰੀ ਦੇ ਪਰੇਰੀ ਵਿੰਡ ਪਾਰਕ ਵਿਖੇ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ।