स्कूल/कॉलेजों में पढने जाने वाले बच्चों को हो रही परेशानी
रेल कर्मचारीयों ने किया रेलवे प्रशाशन के विरुद्ध ज़ोरदार रोष-प्रदर्शन
कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( कौड़ा )- रेल कोच फैक्ट्री के रेडिका के बाहर दूर-दराज़ कपूरथला और जालंधर के स्कूल/कॉलेजों में पढने जाने वाले बच्चों की सरकारी स्कूल बसों को रेडिका के प्रशासन द्वारा दिनांक 14 अकतूबर से एकाएक बंद करने के निर्णय के विरोध में आर.सी.एफ बचाओ संघर्ष कमेटी के नेत्त्रव में डॉ भीम राव अंबेडकर चौक से हजारों की संख्या में एकत्रित होकर कर्मचारियों और बच्चों के अभिभावकों की तरफ से ज़ोरदार रोष-प्रदर्शन करते हुए मार्च के रूप में प्रशासनिक भवन में माननीय महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन पत्र श्री ब्राज़ मोहन अग्रवाल प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता को सौंपा गया |
आर.सी.एफ. बचाओ संघर्ष कमेटी के सचिव और आर.सी.एफ. इम्पलाईज यूनियन के महासचिव श्री सर्वजीत सिंह ने रोष रैली को संबोधन करते हुए बताया कि रेडिका के सभी कर्मचारी संगठनों की तरफ से रेडिका प्रशासन को अनेकों बार मौखिक मीटिंगों में और लिखित पत्रों के जरिये समय रहते स्कूल बसों के उचित प्रबंध हेतु चेताया एवं अवगत करवाया गया था | अत्यंत दुखद: एवं दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस अत्यंत अहम और ज्वलंत मुद्दे पर रेडिका प्रशासन की तरफ से लगातार उदासीन एवं नकारात्मक रुख अख्त्यार करते हुए अपनी अत्यंत संवेदनशील जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए दिनांक 13अकतूबर को उप-महाप्रबंधक(जनरल) की तरफ से तानाशाही पत्र के जरिये 14 नवंबर 2022 से रेल कोच फैक्ट्री की तरफ से चलाई जा रही सरकारी बसों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया जिससे स्कूल/कॉलेजों में पढनें वाले बच्चों और उनके अभिवावकों और तमाम रेडिका कर्मचारियों में अत्यंत रोष व्याप्त है |
आर.सी.एफ. मेन्स यूनियन के महासचिव श्री जसवंत सिंह सैनी और आर.सी.एफ. मजदूर यूनियन के महासचिव श्री राम रतन सिंह ने रोष-रैली को संबोधन करते हुए रेल प्रशासन को चेतावनी दी कि रेडिका से बाहर पढने जाने वाले बच्चों के लिए बसों का संचालन यथावत जारी रखा जाए और अगर बसों को बंद करने के तानाशाही आदेश पर रेल प्रशासन ने धक्केशाही की तो आर.सी.एफ. बचाओ संघर्ष कमेटी की तरफ से संघर्ष को और तेज़ किया जायेगा और उस सूरत में अगर कारखाने का शांतिमय माहौल खराब होता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी रेडिका प्रशासन की होगी |
आर.सी.एफ बचाओ संघर्ष कमेटी में शामिल रेडिका के सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों, हजारों कर्मचारियों और अभिभावकों के द्वारा आज इस रोष-प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी निर्णायक भूमिका निभाई जिनमें मुख्यतः श्री अमरीक सिंह, राजबीर शर्मा, दर्शन लाल, अभिषेक सिंह, हरी दत्त, सोहन बैठा, उमा शंकर सिंह, तालिब मोहमद, अमरीक सिंह गिल, अशोक कुमार, जगदीश सिंह, जगतार सिंह, रणजीत सिंह, इकबाल मोहमद, राजिंदर सिंह, किशन लाल जस्सल, तलविंदर सिंह, दलजीत सिंह बाजवा, तरलोचन सिंह, अरविन्द कुमार, बलदेव राज, अमृत लाल चौधरी, जसपाल सिंह सेखों शामिल थे |
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly