कर्मचारी विरोधी नीतियों पर गंभीर चर्चा हुई
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- सुपरवाइजर क्लब में आर.सी.एफ मैंनस यूनियन की जनरल काउंसिल मीटिंग हुई । जिसमें प्रमुखता से सरकार द्वारा निगमीकरण /निजी करण और आउटसोर्सिंग, नाइट ड्यूटी एलाउंस, कॉविड महामारी व कर्मचारी विरोधी नीतियों पर गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान कर्मचारी विरोधी नीतियों व कारण भारत सरकार, रेल मंत्रालय ,वित्त मंत्रालय, के विरुद्ध नारेबाजी की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रधान राजवीर शर्मा ने व वर्किंग प्रेसिडेंट श्री हरि दत्त शर्मा ने कहा कि कोविड-19 जैसी आपदा को अवसर में बदलते हुए वर्तमान केंद्रीय सरकार कर्मचारियों के विरुद्ध मनमर्जी से फैसले लिए जा रहे हैं।
जो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे भारत सरकार द्वारा श्रम संगठनों के प्रबल विरोध के बावजूद संसद द्वारा चार लेबर कोड पारित किए जाने का डटकर विरोध किया। वह सभी साथियों से आवान किया कि अगर कर्मचारी विरोधी नीतियों का मुकाबला करना है तो सभी को एक स्टेज एक बैनर के नीचे आना पड़ेगा ।अब तो केंद्र सरकार की नजर भारतीय किसानों की जमीनों के ऊपर भी है। जिसके परिणाम वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानूनों को जबरदस्ती किसानों के ऊपर थोपा जा रहा है इसे केवल किसान ही नहीं बल्कि आम जनमानस मजदूर गरीब वर्ग बुरी तरह से प्रभावित होंगे।
मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव श्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां के कारण आज कर्मचारियों का भविष्य दांव पर लग गया है क्योंकि केंद्र सरकार आज सभी केंद्रीय उद्योग जिसमें रेलवे ,बैंकिंग , एयरलाइन इत्यादि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली इकाइयों को कारपोरेट घरानों के हाथों औने पौने दामों में बेचने की घिनौनी साजिश रच रही है जिसके कारण धीरे-धीरे करके सभी केंद्र के उपक्रमों को बेचा जा रहा है । उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करके गारंटीड पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए वह एफ आर 56 का दुरुपयोग कर सरकारी कर्मचारी को प्रताड़ित करके एआईआरएफ के विरोध के बावजूद निजी करण और निगमीकरण की नीति को जोर-शोर से लागू करने का विरोध किया उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि सभी प्रकार के कर्मचारी, मजदूर वर्ग ,किसान एवं बेरोजगार युवा वर्तमान सरकार की मजदूर मारू नीतियों का विरोध करने के लिए एकजुट हो जाएं।
उन्होंने बताया की भारत सरकार के मंसूबे कर्मचारियों के प्रति कितने खराब है जैसे कर्मचारियों के काम करने के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 घंटे करने की साजिश रचने की योजना हो रही है जिसको कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कहा कि आज सभी कर्मचारियों को एवं मजदूर वर्ग, किसान , बेरोजगार युवा जो पूरी तरह से भारतीय नीतियों से त्रस्त है उनको एक प्लेटफार्म पर इकट्ठे होकर अपनी एकता का प्रदर्शन करके सोई हुई भारत सरकार को जगाना होगा व यह बताना होगा कि कर्मचारियों ,मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों के विरुद्ध आपके द्वारा लिए गए फैसले कभी भी फलीभूत नहीं होने दिए जाएंगे।अंत मैं जोनल सेक्टरी श्री राजेंद्र सिंह ने शामिल सभी कर्मठ आरसीएफ कर्मचारियों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया।प्रमुख रूप से उपस्थित यूनियन के वर्किंग प्रेसिडेंट श्री तालिब मोहम्मद,सतनाम सिंह, कमलजीत सिंह, अरविंद कुमार, जसविंदर सिंह सेठ पाल ,ऋषि पाल स हरमिंदर सिंह राजू, , राजेश नैयर , बलबीर मलिक ,मनिंदर वीर सिंह व युवा नेता नरेश कुमार, मेजर सिंह गुरप्रीत सिंह गोपी केवल कृष्ण, मुख्त्यार सिंह आशुतोष कुमार ,इंदरजीत सिंह , प्रमुख रूप से काफी संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल रही।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly