लुधियाना (समाज वीकली) स्थानीय साहित्यक संस्था प्रीत साहित्य सदन, लुधियाना के संचालक डॉ. मनोज कुमार प्रीत द्वारा जारी सूचना के अनुसार पंजाबी हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार डॉ. धर्मपाल साहिल के चर्चित पंजाबी उपन्यास ” धीयां मर्जानिया” की, सुहावी ऑडियो बुक्स, ऑस्ट्रेलिया द्वारा ऑडियो बुक तैयार करके जारी की गई है। प्रसिद्ध वाचक मनबीर कौर ने अपनी मर्म स्पर्शी तथा प्रभावशाली आवाज़ में उपन्यास की कथा को प्रस्तुत किया है। कन्या भ्रूण हत्या की सामाजिक बुराई तथा उसकी रोकथाम पर आधारित इस ऑडियो उपन्यास के 27 कांडों को 4 घंटे 44 मिनट 05 सेकिंड की अवधि में रिकॉर्ड किया गया है और यू ट्यूब पर निशुल्क उपलब्ध है। प्रीत साहित्य सदन लुधियाना के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित कई अन्य लेखकों और साहित्य प्रेमियों द्वारा डॉ. साहिल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट की है। उल्लेखनीय है कि सुहावी ऑडियो संस्था ऑस्ट्रेलिया, पंजाबी के उत्कृष्ट साहित्य को विश्व भर में प्रचारित और प्रसारित करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दे रही है।
HOME सुहावी ऑडियो बुक्स ऑस्ट्रेलिया द्वारा धर्मपाल साहिल के पंजाबी उपन्यास ” धीयां...