मंच फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे द्भारा सोशल मीडिया को बना जाऐगा संगर्ष का हथियार

कैपशन-वर्चुअल मीटिंग के दृश्य

पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाया जायेगा ट्विटर महाभियान- अमरीक सिह

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-रेलवे में पुरानी बहाली के लिए संघर्ष करने वाला कर्मचारियों का एक मात्र मंच फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे एवं सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज उठाने वाला देश का सबसे बड़ा संगठन *एम एन ओ पी एस* के साथ मिलाकर ट्विटर महाअभियान चलाने का फैसला लिया है। संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आनलाइन (वर्चुअल )मीटिगं 21जून 2021 को आयोजित किया गया ।

*एम एन ओ पी एस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय संयोजक अमरीक सिंह ने कहा* कि 26जून को 12 बजे से शायं 4बजे तक ट्विटर महाभियान में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा।देशभर से जोनल टीमों के नेतृत्व मे ट्विटर महाभियान मे सभी जोन/डिवीजन/वर्कशॉप /स्टेशन से कर्मचारी शामिल होगें। राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल ने कहा *एम एन ओ पी एस* के बैनर तले होने वाले पूर्व के सभी बड़े बड़े आंदोलनों मे *फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे* पूरी ताकत के साथ रेल कर्मचारियों को गोलबंद करके संघर्ष में साथ रहा है।

चाहे दिल्ली के रामलीला मैदान में दो बार होने वाला विशाल कर्मचारी आंदोलन हो ,या चाहे जन्तर मंतर पर क्रमिक आंदोलन हो ।इसके अलावा रेलवे के तमाम जोनों में दोनों संगठनों ने साथ मिलकर संघर्ष चलाया है। और यह संघर्ष पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार जारी रहेगा।कोविड के कारण दुनिया बदल रही है कोविड से तमाम तरह की पाबंदीयां लगी हुई है इसलिए बदलते दौर में हम कर्मचारियों को अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए ट्विटर साइड का उपयोग करना होगा।

मीटिंग में प्रस्तावित एजेंडे पर गहन विचार विमर्श करके निम्न कार्ययोजना तैयार की गई। जिसके तहत दिंनाक 26जून को ट्विटर महाभियान पूर्ण समर्थन देते हुए रेल कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा।इसके लिए रेल कर्मचारियों के बीच प्रचार प्रसार किया जाए । कर्मचारियों के बीच ट्विटर आई डी बनने के लिए अपील किया जाए।जिससे ट्विटर महाअभियानअधिक है अधिक रेल कर्मचारियों को देश भर से जोड़ा जा सके।

इस वर्चुअल मीटिंग में भारतीय रेलवे के विभन्न जोनल रेलवे एवं उत्पादन इकाई से पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।जिसमे उपस्थित सभी पदाधिकारी ने अपने महत्वपूर्ण विचार और सुझाव मीटिंग में रखें। मीटिंग में शामिल होने वाले *भारत राज, हरिनंदन जी, तरसेम कुमार,संतोष पासवान,रमेश नायक,किषानु भट्टाचार्य,हरदेव सिंह, नरेन्द्र जी, तारकेश्वर नाथ, हरिकेश, उम्मेदसिंह, रामदास,मोमीता कर्मकार, अखिलेश कुमार आलोक कुमार* प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਇਲਾਕੇ ਦੀ ਸਤਿਕਾਰਿਤ ਸਖਸ਼ੀਅਤ:- ਨਾਨਕਪੁਰ
Next articleਮਹਿੰਗਾਈ