श्री गुरु रविदास जी की सामाजिक विचारधारा पर डॉ. ज्ञान चंद कौल का भाषण

डॉ. ज्ञानचंद कौल का सम्मान करते हुए प्रिंसिपल डॉ. चंद्रकांता व अन्य

जालंधर (समाज वीकली)- बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर सरकारी को-एजुकेशन कॉलेज बुट्टा मंडी जालंधर में श्री गुरु रविदास जी की सामाजिक विचारधारा को लेकर डॉ. ज्ञान चंद कौल महासचिव अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) और पूर्व एचओडी पंजाबी विभाग डीएवी कॉलेज जालंधर ने भाषण दिया। डॉ. कौल ने गुरु रविदास जी की वाणी को उद्धृत करते हुए उन्हें अपने समय का सामाजिक क्रांतिकारी बताया, जिन्होंने भारत के दबे-कुचले लोगों में चेतना की एक नई लौ जगाई। उन्होंने विद्यार्थियों को रविदास वाणी का अर्थ समझाते हुए कहा कि ज्ञान से जुड़कर ही भीतर के अंधकार को दूर कर समाज में समानता लायी जा सकती है। इससे पहले कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. चंद्रकांता ने डॉ. कौल का स्वागत किया और उनके द्वारा समाज कल्याण के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन का कार्य प्रोफेसर अश्विनी जसल ने तथा डॉ. कमल किशोर ने धन्यवाद किया । इस मौके पर बलदेव भारद्वाज जनरल सेक्रेटरी अम्बेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.), डॉ. रमणिक कौर, प्रो. डॉ. सुखपाल सिंह थिंड, डॉ. हरबिलास हीरा, डॉ. रजनीश कुमार, प्रो. नविता, प्रो. नरिंदर कौर, श्रीमती सीमा, श्रीमती सुमन बाला, श्रीमती अनु, श्रीमती पूनम, श्री हरदीप सिंह, डॉ. नरिंदर कुमार, नरेश कुमार, अश्विनी वालिया और उपासना शर्मा मौजूद थे।

बलदेव भारद्वाज
महासचिव,
अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.),
जालंधर

 

Previous articleIraq keen to strengthen cooperation with Saudi Arabia: President
Next articleखिरिया की बाग (कप्तानगंज) आजमगढ़ आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 119 वें दिन भी धरना जारी रहा