गुजरात में छठवीं इंटरनेशनल बौद्ध धम्म कॉन्फ्रेंस का आयोजन

#समाज वीकली 

आपको सूचित करने में मुझे खुशी है कि गुजरात में छठवीं इंटरनेशनल बौद्ध धम्म कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह कॉन्फ्रेंस 23 फरवरी 2025 को टाउन हॉल, गांधीनगर, गुजरात में सुबह 10:30 बजे होगी। इसमें कई देशों से बौद्ध भिक्षु और विद्वान आएंगे जो हमें बौद्ध धर्म के बारे में बताएंगे। आप सभी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
Program schedule:-
22 Feb Vadnagar, Taranga
23 Feb Conference at Gandhinagar
24 Feb Ahmedabad visit
25 Feb Baroda visit
Buddha relics darshan at (MS University archaeological Department)

जो भी सहयोग करना चाहते हैं, वे हमारे दिए गए नंबर पर अपना सहयोग भेज सकते हैं। आपका सहयोग इस पुण्य कार्य में बहुत महत्वपूर्ण होगा और बौद्ध भिक्षुओं के लिए संघ दान के रूप में उपयोग किया जाएगा। आपका सहयोग हमें प्रेरित करेगा!
Gpay और phone pay नंबर
9579565532

(जो भिक्खु आना चाहते है गुजरात के बुद्धिस्ट conference में उनको स्लीपर क्लास का टिकट का पैसा आने जाने का दिया जायेगा ।। पर कृपाय आप इस नंबर पर पहले संपर्क करे और अपना नाम रजिस्टर्ड करे।।।
त्रिभुवन तथागत जी का नंबर दिया गया हैं
9824385346
भंते प्रशील रत्न गौतम
7020481519)

Bhante prashil Ratna Gautam
President of Sangha kaya foundation.

Previous articleSAMAJ WEEKLY = 13/02/2025
Next articleਕੈਂਸਰ ਦੇ ਮਰੀਜਾਂ ਨੂੰ ਆਯੂਸ਼ਮਾਨ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਪੰਜਾਬ ਰਾਹਤ ਕੋਸ਼ ਵਿੱਚੋਂ ਵੀ 1.5 ਲੱਖ ਰੁ: ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਵੀ ਜਾਰੀ ਰੱਖੀ ਜਾਵੇ : ਡਾ ਅਜੇ ਬੱਗਾ