सनातन धर्म सभा आर.सी.एफ. की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- आगामी दो वर्षों के लिए सनातन धर्म सभा आरसीएफ कपूरथला की कार्यकारिणी का चुनाव करवाने हेतु शिव मंदिर आरसीएफ कपूरथला के सतसंग हाल में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरिदत्त शर्मा ने की। चुनाव संबंधी कार्यवाही के लिए पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया , श्री बृजमोहन, श्री केपी चौहान ,श्री जितेंद्र कुमार सेठी, श्री राजेंद्र कुमार एवं श्री चंद्रशेखर इस कमेटी के सदस्य बनाए गए। जिसकी देखरेख में सभागार में उपस्थित श्री सनातन सभा आर सी एफ कपूरथला के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री के.पी. चौहान,उपाध्यक्ष-I श्री सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष-II श्री रजनीश शर्मा,महासचिव श्री मूल सिंह सैनी,सह-महासचिव श्री विवेक कुमार , प्रचार सचिव श्रीशांत कुमार कालड़ा,कार्यालय सचिव श्री ओमपाल सिंह, संगठन सचिव श्री रमेश कुमार धीमान, भंडार सचिव श्री सतबीर शर्मा ,सह भंडार सचिव श्री विपिन कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष श्री दयानंद धीमान,सह-कोषाध्यक्ष श्री कमलदीप कुमार,लेखा परीक्षकश्री जय भगवान का चयन किया गया।

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleThousands of jobs in peril as phone manufacturers in Pakistan shut shop
Next articleS.Korea, US, Japan hold maritime drills involving aircraft carrier