आर सी एफ में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन

आज़ादी का अमृत महोत्स व पर मनाई गई एक सांस्कृनतिक शाम

हुसैनपुर / कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्टसरी,कपूरथला में राष्ट्री य एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। दस दौड़ को आर सी एफ के महाप्रबन्धरक श्री अशेष अग्रवाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया । दौड़ से पहले श्री अग्रवाल ने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्री य एकता शपथ ग्रहण करवाई।

यह दौड़ महाराजा रंजीत सिंह स्टेलडियम से शुरू हुई और आर सी एफ टाउनशिप का चक्क र लगाते हुए आर सी एफ के प्रशासनिक भवन में जाकर खत्मि हुई। इस दौड़ में आर सी एफ के अधिकारी,कर्मचारी, मौजूदा और साबका खिलाड़ी, रेलवे प्रोटक्शमन फोर्स के जवान और बच्चे शामिल हुए। इसके अलावा रेलवे प्रोटक्श न फोर्स द्वारा मार्च पास्टन भी किया गया । यह दौड़ “आजादी का अमृत महोत्स व” को समर्पित थी और इसका आयोजन सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था ।

इस के इलावा आज़ादी का अमृत महोत्स व पर रेल कोच फैक्टरी,कपूरथला में एक सांस्कृतिक शाम का आयोजन आर सी एफ स्थित ओपन एयर थिऐटर में किया गया। इस कार्यक्रम में आर सी एफ के टैकनीकल ट्रेनिंग सेंटर और आर सी एफ कलचरल सोसाइटी के कलाकारों ने नाटक कोरियोग्राफी,गीत, नृत्य् की विभिन्नथ वानगियॉं प्रस्तुीत की। कार्यक्रम में टैकनिकल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा नाटक “शहीदे आजम भगत सिंह” प्रस्तुात किया गया जिसका निर्देशन जे के तोमर ने किया।

इसके अलावा सेंटर में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे अप्रैंटिसों और कर्मचारियों ने देश भक्ति के रंग को दर्शाती कोरियोग्राफी प्रस्तुंत की। आर सी एफ कलचरल सोसाइटी की तरफ से आज के जवलन्त् विषय नशा पर “जख्मीप खम्बांु दी परवाज” नाटक प्रस्तुकत किया गया जिसमें शहीद भगत सिंह के जीवन फलसफे और शिक्षाओं का हवाला देकर नौजवानों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्तफ परम इंदरजीत सिंह , राज कपूर, परदीप कुमार द्वारा देश भक्ति के अधार पर गीत प्रस्तुात किए गये जबकि हेमंत कुमार ने कविता और दीपक रानी ने गिद्दा प्रस्तु त किया।

सांसकृतिक शाम की समाप्ति लोक नाच भंगड़ा से हुई जिसकी प्रस्तुरति जगन दीप सिंह और साथियों द्वारा की गई। कलाकारों का हौंसला बढ़ानें के लिए आर सी एफ के वरिष्ठी कार्मिक अधिकारी एस पी मंडल और भारी गिनती में दर्शक मौजूद थे।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਐਸ ਡੀ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਏਕਤਾ ਦਿਵਸ ਸਬੰਧੀ ਸਮਾਗਮ  
Next articleਪਰਕਸ ਵੱਲੋਂ ਆਉਂਦੇ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਅਜਲਾਸ ਵਿਚ ਲਾਇਬਰੇਰੀ ਬਿਲ ਪਾਸ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ