“महिला सशक्तिकरण में डॉ. अंबेडकर की भूमिका”

प्रो. डॉ. चंद्रकांता

महिला सशक्तिकरण में डॉ. अंबेडकर की भूमिका

इस विषय पर प्रो. डॉ. चंद्रकांता का भाषण 13 को

 जालंधर (समाज वीकली)- आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाना ने एक प्रेस बयान में कहा कि आल इंडिया  समता सैनिक दल (रजि.) का 95वां स्थापना दिवस 13 मार्च (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे  अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर पर आयोजित किया जा रहा है।   उन्होंने कहा कि यह स्थापना दिवस समारोह ‘महिला सशक्तिकरण’ को समर्पित है जिसमें प्रो. डॉ. चंद्रकांता मुख्य अतिथि होंगे और “महिला सशक्तिकरण में डॉ अम्बेडकर की भूमिका” पर एक भाषण देंगे। परमजीत कैंथ  कनाडा, संस्थापक सदस्य – धम्मा वेव्स विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे । भीम पत्रिका के संपादक श्री लाहौरी राम बाली ‘समता सैनिक दल’ की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालेंगे। आल इंडिया समता सैनिक दल 13 मार्च, 1927 को बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर द्वारा स्थापित एक गैर-राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठन है और समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे के लिए प्रतिबद्ध है। जसविंदर वरियाना ने आगे कहा कि आल इंडिया समता सैनिक दल भारत के 15-16 राज्यों में संचालित एक पंजीकृत संगठन है। वरियाना ने अपील करते हुए कहा कि   महलाओं को बड़ी संख्या में   समारोह में शामिल होकर  प्रो. डॉ. चंद्रकांता की वाणी का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर बलदेव राज भारद्वाज, एलआर बाली, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

जसविंदर वरियाना
प्रदेश अध्यक्ष
आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई
मोबाइल: +91 75080 80709

 

 

 

Previous articleTelangana CM KCR indisposed
Next article‘ਜਵਾਬ’