संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने आज़मगढ़ के पिथौरपुर गांव में दलित दम्पत्ति की निर्मम हत्या के बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की

(समाज वीकली)- आजमगढ़ 1 दिसंबर 2021। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में रिहाई मंच, किसान संग्राम समिति, जनमुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने पिथौरपुर, आजमगढ़ में दलित दंपति की निर्मम हत्याकांड के बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों से विभिन्न पहलुओं से जानकारी हासिल की। प्रतिनिधि मंडल ने आश्चर्य प्रकट किया कि दलित दंपति की निर्ममता से हुए हत्याकांड में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तत्काल दोषियों की शिनाख्त कर कार्यवाही तेज हो।

प्रतिनिधि मंडल ने पाया कि मृतक परिवार के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे जिनपर पूरा परिवार आर्थिक रूप से आश्रित था। परिवार को सरकारी मुआवजा के सहयोग की सख्त जरूरत है, मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
प्रतिनिधि मंडल में दुखहरण राम, राजीव यादव, राजेश, एडवोकेट विनोद यादव, बांकेलाल, आदित्य, दीपक, टीनू बिंद्रा शामिल थे।

जारीकर्ता
– राजीव यादव (रिहाई मंच)
– दुखहरण राम (किसान संग्राम समिति)
– राजेश (जनमुक्ति मोर्चा)
9889231737

Previous articleਕਿੱਥੋਂ ਕਿੱਥੇ ਪਹੁੰਚ ਗਏ
Next articleजब एचआईवी पोज़िटिव लोग सामान्य ज़िंदगी जी सकते हैं तो फिर 2020 में 680,000 लोग एड्स से मृत क्यों?