आर सी एफ कॉलोनी में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- वर्ष 2021-22 के जुलाई महीने में रेल कोच फैक्ट री, कपूरथला ने एल एच बी डिब्बो के निर्माण में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। इस महीने में आर सी एफ ने 164 डिब्बोंw का निर्माण किया है । इससे पहले पिछले वर्ष 2020 – 21 के जुलाई महीने में आर सी एफ ने 151 डिब्बोंा का निर्माण किया था जबकि वर्ष 2019 -20 के जुलाई महीने में आर सी एफ द्वारा 123 डिब्बे बनाए गए थे । इस जुलाई में आर सी एफ द्वारा 6.07 की प्रतिदिन कोच निर्माण औसत से डिब्बे बनाए गए जबकि वर्ष 2020 – 21 और 2019-20 के जुलाई महीनो में क्रमवार 5.59 और 4.73 की प्रतिदिन कोच निर्माण औसत हासिल की गई ।
इस वित्तीसय वर्ष के पहले चार महीनों में आर सी एफ ने कोरोना वायरस के कारण सिमित मैनपावर क्षमता से उत्पादन कार्य करते हुए 502 डिब्बों का निर्माण किया है I जुलाई महीने में आर सी एफ ने 38 पार्सल वैन, 35 ए सी थ्री टियर, 18 ए सी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास सहित महीने के 27 कामकाजी दिनों में 164 डिब्बों का निर्माण किया I वर्ष 2021-22 में आर सी एफ का कोच उत्पादन का लक्ष्य 2000 कोचों से ऊपर है I इस वर्ष मं आर सी एफ ने कालका-शिमला रेलवे के लिए नैरोगेज विस्टाडोम डिब्बे, तेजस स्लीपर क्लास कोच, ऐसी जनरल क्लास कोच जैसे नए डिब्बे बनाने हैं I आर सी एफ के मेहनती कर्मचारी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं I
दूसरी ओर, आर सी एफ प्रसाशन ने बी एस एन एल के सहयोग से आर सी एफ कॉलोनी निवासियों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा का प्रबंध किया है I कोविड के प्रकोप के कारण कॉलोनी वासियों को वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों से विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की वजह से उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट सेवा की आवश्यकता महसूस हो रही थी I इसकी पूर्ति के लिए प्रशासन ने बी एस एन एल से सुविधा प्रदान करने के लिए संपर्क किया I कर्मचारियों और उनके परिजनों के हित्तों के मद्देनजर लाइसेंस फीस में छूट दी गई I अब बी एस एन एल द्वारा कॉलोनी में अंडरग्राउंड ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा दी गई है और फिट टू दी होम कनेक्शन के तहत कॉलोनी निवासियों को मासिक बिल में 5% की रियायत दी जाएगी I इस सुविधा से समस्त कॉलोनी निवासियों की हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता पूरी हो जाएगी I
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly