24 अगस्त की पटियाला रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे आर.सी.एफ कर्मचारी – अमरीक सिंह
हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ)(कौड़ा)- नई पेंशन स्कीम रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाने के लिए पूरे देश में संघर्ष जोरों पर चल रहा है। रेलवे के लगभग 6 लाख से अधिक कर्मचारी फ्रंट अगेंस्ट एन.पी.एस इन रेलवे के नेतृत्व में कई सालों से पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसके चलते भारत सरकार नई पेंशन स्कीम में कई तरह की कर्मचारी हितैषी तब्दीलियों को करने के लिए मजबूर हुई है, ये शब्द कहते हुए फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय संयोजक व नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय संगठन सचिव कामरेड अमरीक सिंह ने कहा कि एफ.ए.एनपीएस.आर के नेतृत्व में रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष में अहम भूमिका निभाते रहे हैं वह आने वाली 24 अगस्त को पटियाला के पुड्डा ग्राउंड में हो रही पुरानी पेंशन स्कीम बहाली रैली में भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
आज की मीटिंग में विशेष रूप में शामिल हुए सी.पी.एफ इम्प्लाइज यूनियन (पंजाब) के अध्यक्ष सरदार सुखजीत सिंह ने 24 अगस्त को पटियाला के पुड्डा ग्राउंड में हो रही “वादा याद कराओ रैली” में बड़ी संख्या में आरसीएफ कर्मचारियों को पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक रैली में संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली से किसान नेता भी शामिल होंगे।
फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के बूटा राम व अरविन्द शाह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की ये लड़ाई बहुत लम्बी है, इसी लिए हमें लम्बी रेस के लिए अपने आप को तैयार करना होगा। स्टेज सैक्ट्री की भूमिका नौजवान नेता तरलोचन सिंह ने बखूबी निभाई।
आज की इस मीटिंग में आर.सी.एफ इम्प्लाइज यूनियन के महासचिव सर्वजीत सिंह, अध्यक्ष परमजीत सिंह खालसा, मंजीत सिंह बाजवा, प्रदीप कुमार, नरिंदर कुमार, शरणजीत सिंह, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, कपूरथला के कन्वीनर भरत राज, अनिल कुमार, विनोद कुमार, सुखविंदर सिंह, विपन कुमार, सतनाम सिंह, गुरविंदर सिंह, मारुति कुमार, मदन लाल, सुखदेव आदि शामिल हुए।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly