राज्यसभा सदस्य और पूर्व मंत्री शमशेर सिंह दूलो ने अंबेडकर भवन में “रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल” की आधारशिला रखी

फोटो कैप्शन-- राज्य सभा सदस्य शमशेर सिंह दुल्लो, ट्रस्ट के सदस्य और अन्य अंबेडकर भवन में "रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल" की आधारशिला रखते हुए

पूर्व मंत्री ने कहा कि 70 साल में केंद्र और राज्य सरकारों ने अनुसूचित जाति समुदाय के साथ न्याय नहीं किया

जालंधर (समाज वीकली)- पूर्व मंत्री और वर्तमान राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दूलो ने अंबेडकर भवन जालंधर में एक विशेष समारोह में रमा बाई की स्मृति में अपने कर कमलों के साथ रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल की आधारशिला रखी। शमशेर सिंह दूलो ने अपनी विवेकाधीन निधि से 20 लाख रुपये का योगदान दिया।

समारोह में शामिल हुए विभाग के एसडीओ ने बताया कि इस हॉल के निर्माण के लिए सरकार की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग को 20 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है. इस मौके पर दूलो ने अपने भाषण में कहा कि देश में कितनी भी केंद्र और राज्य सरकारें बनी हों, उन्होंने दलित और पिछड़े समाज के कल्याण पर ध्यान नहीं दिया.

दूलो ने कहा कि खराब राजनीतिक शासन के कारण रिश्वतखोरी, महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की बिगड़ती स्थिति, हर तरह के माफिया, बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार ही नहीं बल्कि उनकी हत्याएं भी दिनदहाड़े हो रही हैं। इस अवसर पर प्रख्यात अंबेडकरी एलआर बाली ने अपने भाषण में बताया कि कैसे बाबा साहब इस स्थान पर आए और उन्होंने दलित और पिछड़े समाज की आत्मा में प्राण फूंक दिए। राज्यसभा सदस्य दूलो को सम्मानित भी किया गया। बाली ने राज्यसभा सदस्य दूलो और उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन लाल ने समाज में दूलो के योगदान का जिक्र किया और उनकी उपलब्धियों को गिनाया। इस बीच ट्रस्ट के सचिव डॉ. जीसी कौल ने भी राज्यसभा सदस्य के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. आरएल जस्सी, बलदेव राज भारद्वाज, डॉ. राहुल, चरण दास संधू, हरमेश जस्सल, डॉ. तरसेम सागर, एसडीओ प्रेम कमल, डॉ. चरणजीत सिंह, डॉ. मोहिंदर संधू, हरभजन सांपला, सुखराज, तिलक राज, रमेश चंद्र साबका राजदूत, डीपी भगत, दर्शन लाल जेथुमाजरा, राजेश विर्दी, मैडम सुदेश कल्याण, बीबी मोहिंदो रत्तू आदि उपस्थित थे।

बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)

 

Previous articleਰੁਜ਼ਗਾਰ ਜ਼ਰੂਰੀ “
Next articleਰਾਜ ਸਭਾ ਮੈਂਬਰ ਤੇ ਸਾਬਕਾ ਮੰਤਰੀ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰ ਸਿੰਘ ਦੂਲੋ ਨੇ ਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਵਿਖੇ “ਰਮਾਬਾਈ ਅੰਬੇਡਕਰ ਯਾਦਗਾਰ ਹਾਲ” ਦਾ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ ਰੱਖਿਆ