जन अधिकार चेतना यात्रियों का महापंडित राहुल सांकृत्यान, कैफी आजमी, अल्लामा शिब्ली नोमानी की पावन सरजमी आजमगढ़ में हुआ ज़ोरदार स्वागत

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेती आम जनता से जुड़े मुद्दों पर संवाद जरूरी
देश में स्वास्थ्य का अधिकार बने कानून
देश में शिक्षित युवा रोजगार गारंटी कानून की आवश्यकता

आज़मगढ़ (समाज वीकली)- मुंशी प्रेमचंद के पैतृक गाँव लमही वाराणसी से निकली जन अधिकार चेतना यात्रा छठे दिन आज़मगढ़ पंहुची। यात्रियों का महापंडित राहुल सांकृत्यान, कैफी आजमी, अल्लामा शिब्ली नोमानी की पावन सरजमी आजमगढ़ में हुआ ज़ोरदार स्वागत।

एक देश समान शिक्षा अभियान एवं आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी 7 दिवसीय जन अधिकार चेतना यात्रा का आज़मगढ़ जिले मुख्यालय पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को उनके गांव वाराणसी के लमही से प्रारंभ हुयी यह यात्रा 10 जिलों में लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तय करके 6 अगस्त हिरोशिमा दिवस पर सारनाथ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सम्पन्न होगी.

आज़मगढ़ जनपद में यात्रा के आगमन पर यहाँ कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाए एवं संवाद का आयोजन किया गया. यात्रा के बारे में बताते हुए संयोजक दीन दयाल सिंह ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अधिकार और खेती किसानी से जुड़े मौलिक सवालों पर संवाद करते हुए हम इसे आमजन की आवाज बनाना चाहते हैं जिससे ये सवाल तमाम राजनैतिक पार्टियों और चुनाव में आने वाले प्रत्याशियों तक पहुंचे और वे इसके प्रति संवेदनशील बन सकें सदन में जाने पर उनकी कोई जवाबदेही सुनिश्चित हो.

इस अवसर पर आईकैन के सह-संयोजक अरविन्द मूर्ति ने कहा कि देश में शिक्षित युवा रोजगार गारंटी कानून की आवश्यकता जिसके तहत हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार सम्मानजनक सुरक्षित नौकरी का अवसर मिलना सुनिश्चित हो. निजी क्षेत्र में कर्मचारियों के शोषण पर प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था होनी चाहिए. बुनकर, हस्तकला जरदोजी, कारीगर, काष्ठ उद्योग सहित सभी कुटीर उद्योग में लगे परिवारों को सामाजिक सुरक्षा के साथ ही उनके व्यवसाय में उत्पादन की लागत एवं विक्रय की व्यवस्था में सरकार विशेष संरक्षण प्रदान करे. हस्तकला उत्पादों एवं खादी को जीएसटी से मुक्त रखा जाय.

सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार और खेती किसानी जैसे मुद्दे पर अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं, संभावित प्रत्याशियों तक पहुंचाने और उन्हें इसे लागू करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

शिक्षा का अधिकार अभियान के संयोजक अजय पटेल ने कहा कि सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण समान शिक्षा की नीति पूरे देश में व्यावहारिक रूप से लागू की जाए. कोठारी आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए. शिक्षा का सरकारीकरण किया जाये सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर केन्द्रीय विद्यालयों के समकक्ष होना सुनिश्चित कराया जाय. के. जी. से पी. जी. तक उच्च स्तरीय शिक्षा मुफ्त एवं मातृभाषा में उपलब्ध हो.

मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक एड. सुरेश राठौर ने कहा कि फसल बीमा योजना समाप्त कर दी जाय, इसके बजाय प्रत्येक खेत की प्राकृतिक आपदा से हुई हानि की 100 प्रतिशत भरपाई सुनिश्चित हो. सूखा, ओला, पाला, कीट, बाढ़ जैसे सभी कारण शामिल किये जांय. किसानों की सम्पूर्ण फसल की शासकीय खरीद की गारंटी हो,

खदान मजदूर यूनियन के संयोजक महेंद्र राठौर ने कहा कि देश में स्वास्थ्य का अधिकार कानून बने पंचायत स्तर पर अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र बनाएं जाएँ और इनमे उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा उपलब्ध हो. पंचायत स्तर पर ग्रामीण एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता हो.

आज़मगढ़ में यात्रा दल का स्वागत राजीव यादव, हीरा लाल यादव, अवधेश यादव, चंद्रजीत राजभर, विनोद यादव और साथियो ने किया। राजीव यादव ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और खेती के मुद्दे आम जनता से जुड़े हुए हैं, इन पर सरकारें प्रायः बहुत ईमानदार नहीं दिखती हैं, जनता को जागरूक होकर अब इन मुद्दों पर सवाल खड़े करने चाहिए, जन अधिकार चेतना यात्रा इस मामले में आम जनता को चैतन्य करने के अपने उद्देश्य में सफल रही है.

सामाजिक गीतों के रचनाकार नवनिर्वाचित प्रधान होशिला यादव ने भावपूर्ण जनवादी गीतों के माध्यम से समाज को और बेहतर बनाने का सन्देश दिया.

यात्रा दल यात्रा में 12 सदस्य दीन दयाल, अजय पटेल, महेंद्र राठौर, मनोज कुमार, श्रद्धा पटेल, कुसुमलता पटेल, राजकुमार गुप्ता, अरविंद मूर्ति,एड.सुरेश राठौर, प्रियंका वर्मा, हौशिला यादव, दिव्या पांडेय शामिल हैं.

धन्यवाद
द्वारा – राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Previous articleOlympics: Wrestler Vinesh Phogat loses in quarterfinals
Next articleਡਾਈਟ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਵਿਖੇ ਮਿਉਂਸਪੈਲਿਟੀ ਵੱਲੋਂ ਛਾਂਦਾਰ ਰੁੱਖ ਲਗਾਏ ਗਏ