*10 ग्राम हैरोईन व 105 नशीली गोलीयां समेत एक आरोपी को भी किया ग्रिफतार*
फिल्लौर/अपरा (समाज वीकली) (दीपा)– थाना गोराया की पुलिस ने मोटरसाईकल चोरी करने वाले एक आरोपी को काबू करके चोरीशुदा 2 मोटरसाईकल व 6 मोबाईल फोन किये बरामद करने में सफलता प्रापत की है। धुलेता पुलिस ने एक आरोपी को 10 ग्राम हैरोईन व 105 नशीली गोलीयां समेत भी काबू करने में सफलता प्रपात की है। इस संबंध में जानकारी देते हुये डी. एस. पी फिलौर स. सरवण सिंह बल ने बताया कि इंसपैकटर सिकंदर सिंह की अगवाई में पुलिस पार्टी ए. एस. आई हरप्रीत सिंह थाना गोराया ने चैकिंग के दौरान एक खास मुखबिर की ईतलाह पर गांव डलेवाल की तरफ से आ रहे एक डिसकवर मोटरसाईकल नंबर पी. बी 08 सी. जी-2652 रंग काला व नीला को रोककर जब उसके चालक से पुछताछ की तो पता चला कि वह मोटरसाईकल चोरीशुदा है। कथित आरोपी की पहचान अशोक संधू पुत्र रविंदरपाल संधू वासी गांव रुडक़ा खुर्द थाना गोराया के रूप में हुई है। कथित आरोपी से और जांच व पुछताछ करने पर एक और चोरीशुदा पलैटिना मोटरसाईकल बिना नंबरी बरामद किया गया है। डी. एस. पी फिलौर स. सरवण सिंह बल ने बताया कि आरोपी अशोक संधू ने कुल 10 चोरी की वारदातों को अंकााम देने की बात कबूली है। आरोपी से ६ चोरीशुदा मोबाईल फोन भी बरामद किये गये है । डी. एस. पी फिलौर स. सरवण सिंह बल ने आगे बताया कि आरोपी को माननीय अदालत पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा तांकि चोरी के मोटरसाईकल व मोबाईल फोनों के बारे में और पुछताछ की जा सके कि आरोपी ने जब मोटरसाईकल व फोन कब और कहा से चोरी किये थे। इसी तरह डी. एस. पी फिलौर स. सरवण सिंह बल ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि थाना गोराया की धुलेता पुलिस ने एक आरोपी को 10 ग्राम हैरोईन व 105 नशीली गोलीयां समेत भी काबू करने में सफलता प्रपात की है। स. बल ने बताया कि इंसपैकटर सिंकदर सिंह की पुलिस पार्टी ए. एस. आई शुभाश कुमार चौंकी इंचारज धुलेता ने साथी कर्मचारीयों के साथ गांव धुलेता से कथित आरोपी चरनजीत सिंह उरफ चंनी पुत्र बहादर सिंह वासी गांव रुडक़ा खुर्द थाना गोराया को 10 ग्राम हैरोईन व 105 नशीली गोलीयां जो खुली हुई थी, समेत मोटरसाईकल सपलैडर नंबर पी. बी 08 एफ ई-1158 रंग काला को काबू करने में सफलता प्रापत की है। कथित आरोपी के खिलाफ थाना गोराया में मुकदमा नंबर 163 एन. डी. पी. एस. एकट की धारा 21, 22 बी-61-85 के तहत दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चरनजीत सिंह चंनी पहले जेल में बंद था व उस पर 7 मुकदमे चल रहे है। जमानत पर आने के बाद उसने फिर जेल से बाहर आकर बड़ी तादात में हैरोईन वेचने का धंदा शुरू कर किया था। डी. एस. पी स. बल ने बताया कि कथित आरोपी को भी माननीय अदलात पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा तांकि पत चल सके कि उसकेकिस बड़े समगलर के साथ संबंध है।