शहीद भगत सिंह विचार मंच की तरफ से दो दिवसीय नाटक कार्यशाला का आयोजन

कैपशन-शहीद भगत सिंह विचार मंच की तरफ से दो दिवसीय नाटक कार्यशाला के आयोजन का दृश्य

40 से अधिक कलाकारों ने लिया भाग

हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- शहीद भगत सिंह विचार मंच, आरसीएफ की तरफ से दो दिवसीय नाटक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आर.सी.एफ व आसपास के क्षेत्र से लगभग 40 कलाकारों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का संचालन पंजाब की सुप्रसिद्ध नाटक टीम ‘लोक कला मंच मंडी मुल्लापुर’ के डायरैक्टर हरकेश चौधरी ने किया। शहीद भगत सिंह विचार मंच,आर.सी.एफ की तरफ से समय-समय पर आर.सी.एफ के परिवारों को जागरूक करने के लिए सेमिनार, नाटक मेला इत्यादि कार्यक्रम करवाए जाते हैं व इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए मंच की तरफ से मंच की कल्चरल टीम के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस दो दिवसीय नाटक कार्यशाला (9 व 10 अक्टूबर) का आयोजन आरसीएफ के वेस्ट कॉलोनी वर्कर क्लब में किया गया।

जिसमें हरकेश चौधरी द्वारा कार्यशाला में शामिल हुए कलाकारों को कला, नाटक व स्टेज इत्यादि के बेसिक नियमों की बारीकी से जानकारी दी गई। कार्यशाला में शामिल कलाकारों ने बड़े ही संयम के साथ हर एक टिप्स को गहनता से समझा। इस कार्यशाला की अनोखी बात यह रही कि इसमें 15 से अधिक छोटे कलाकारों ने भाग लिया, जो स्वास्थ्य समाज के निर्माण की ओर बढ़ते हुए एक अच्छा इशारा समझा जा सकता है। हरकेश चौधरी जी ने कहा कि हमें नाटक, गीत-संगीत वह कोरियोग्राफी की स्क्रिप्ट चुनते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारी स्क्रिप्ट हमारे समाज को एक नई दिशा देने वाली हो, उन्होंने महान नाटककार भाजी गुरशरण सिंह का हवाला देते हुए कहा कि वह कहा करते थे कि ‘ऐसे नाटक करने का कोई मतलब नहीं जिसका समाज को कोई मैसेज ना हो’।

मंच के अध्यक्ष कामरेड अमरीक सिंह ने कहा कि आने वाले समय में हम मंच की तरफ से एक बाल मेला का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें सभी उम्र के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। मंच के महाप्रबंधक धर्मपाल ने हरकेश चौधरी का विशेष धन्यवाद करने के साथ-साथ इस कार्यशाला में शामिल हुए सभी कलाकारों का धन्यवाद किया गया व उन्होंने विशेषकर नौजवान बच्चों के माता-पिता का धन्यवाद किया जिन्होंने शहीद भगत सिंह विचार मंच पर भरोसा जताते हुए अपने बच्चों को इस कार्यशाला में भेजा।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਅੰਧੇਰ ਨਗਰੀ
Next articleਵਾਹਿਗੁਰੂ ਦਾ ਸ਼ੁਕਰਾਨੇ ਲਈ ਕੈਪਟਨ ਹਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਰਖਵਾਏ ਗਏ ਸ਼੍ਰੀ ਅਖੰਡ ਪਾਠ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਭੋਗ ਪਾਏ ਗਏ