जालंधर (समाज वीकली)- धम्मा वेव्स कनाडा के संस्थापक सदस्य श्री महेंद्र सल्लन पिछले सप्ताह कनाडा से यहां आए थे और तभी से वे अम्बेडकर मिशन और बौद्ध धर्म का प्रचार कर रहे हैं। आज श्री सल्लन ने प्राथमिक स्मार्ट स्कूल लतीफपुर जिला होशियारपुर के विद्यार्थियों को फुटबॉल, रैकेट और शटलकॉक सहित खेल उपकरण और नोट बुक भेंट की।
स्कूल की प्रधान अध्यापिका अमरजीत कौर ने इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की मदद करने के लिए श्री सल्लन का धन्यवाद किया।
नवंबर, 2022 में महेन्द्र सल्लन की पत्नी सुजाता सल्लन ने गांव लतीफपुर में डॉ. बीआर अंबेडकर पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया, जहां मिशनरी किताबें पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं। इस मौके पर मिशनरी कार्यकर्ता बलदेव राज भारद्वाज, इंजीनियर चमन लाल, कुलविंदर सिंह, सम्पर राय, मनराग भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
यह जानकारी अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज एक प्रेस बयान द्वारा दी।
बलदेव राज भारद्वाज,
महासचिव
अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई