(समाज वीकली)
हर महिला को भी अपना योगदान भारत माता की प्रगति में देना चाहिए – नरेश भारती
कपूरथला , 24 फरवरी (कौड़ा)- नेहरू युवा केंद्र कपूरथला के दिशा निर्देश में एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती गगनदीप कौर के मार्गदर्शन में रेल डिब्बा कारखाना के नजदीक शहीद बाबा दीप सिंह नगर के स्वर्गीय जसप्रीत सिंह पंचायत भवन में बाबा दीप सिंह नगर रेडिका कपूरथला के नजदीक “राष्ट्रीय महिला दिवस” वहां की स्थानीय महिलाओं बड़े बूढ़े बच्चों के साथ मिल कर मनाया गया । इस कार्यक्रम को संजोने में व शुरुआती अभिवादन के साथ साथ शीतल छाया ने अपनी सुंदर कविता की प्रस्तुति के साथ मंच संचालन में अहम भूमिका निभाते हुए सभी महिलाओं को आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए साहिबजादा अजीत सिंह स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान अंशुल ने सबसे पहले मुख्य अतिथि सरपंच रूपिंदर कौर बाबा दीप सिंह नगर का राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना बहुमूल्य समय स्थानीय महिला पंच रमनदीप कौर पंच दविंदर पाल कौर और पंच गुरमीत कौर इस कार्यक्रम में पहुंचकर जो चार चांद लगाए धन्यवाद प्रकट किया साथ ही बाबा दीप सिंह नगर वासियों का सभी महिलाओं का इस कार्यक्रम में आने का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर बोलते हुए व क्लब के सचिव नरेश भारती जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी एक महिला सरपंच व पंचों की अगुवाई में हुआ है ।आज हर महिला को भी अपना योगदान भारत माता की प्रगति में देना चाहिए एक बात है कि कोई भी महिला जब तक दूसरी महिला का साथ नहीं देती तब तक वह कामयाब नहीं हो सकती चाहे वह घर की मां हो सास बहन हो या कोई भी सगे संबंधी महिला इसलिए हर महिलाओं को ऊपर उठाने में सक्षम करने में शिक्षित करने में हर एक महिलाओं को साथ देना चाहिए महिला दिवस पर रोजमर्रा की जिंदगी में भी महिलाओं का सम्मान होना अनिवार्य होना चाहिए । इस अवसर पर बोलते हुए साहिबजादा अजीत सिंह स्पोर्टस क्लब की कैशियर एडवोकेट आकांक्षा शर्मा ने कहा कि यदि घर की एक महिला शिक्षित होगी आने वाली दो और शिक्षित बनेगी और अखंड भारत को और बुलंदियों पर ले जाएगी इस शुभ अवसर पर हरमिंदर सिंह राजू,सरपंच रुपविंदर कौर, दविंदर पाल कौर मेंबर पंचायत,रमनदीप कौर मेंबर पंचायत, बलजीत कौर, दलजीत कौर, मान सिंह, कमल दीप परवीन विज, रमनदीप, ईशा, हरपाल कौर, बबलू कुमारन, राजू थापा, राधिका और गांव की महिलाए इत्यादि इस कार्यक्रम में शामिल थे।