डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी और आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की मीटिंग आयोजित

जय भीम फिल्म सितम्बर महीने में बड़े सत्र पर देश विदेश में रिलीज होगी-नईयर

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-आज दुनिया के अंदर महान दार्शनिक एवं भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को प्रतेक मंच पर याद किया जाता है डॉ. अंबेडकर ने करोड़ों लोगों को नई जिंदगी जीने का रास्ता दिखाया। जिस का नतीजा देश में अछूत कहे जाने वाले लोग आज चपड़सी से लेकर राष्र् पति बन गये हैं। यह किसी क्रिशमें से कम नहीं देश में चार हजार साल के इतिहास को मात्र 40 सालों में बदल के रख दिया। यह शब्दं नवीं उमीद संस्था पंजाब के प्रधान एल आर नईयर ने बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की साझी मीटिंग की प्रधानगी करते हुए कहे।

नय्यर ने बताया कि प्रीतम फिल्म् प्रोडक्‍शन के बैनर तले तैयार हुई फिल्मी जय भीम जो सितम्बर महीने बड़े सत्र पर देश विदेश में रिलीज होने जा रही है । जिस पर लोगों के भरवें हुंगांरे की आशा की जाती है। अकेले अंबेडकर के संघर्ष ने 40 सालों में मुर्दा हो चुके लोगों के अंदर नई चेतना पैदा की। इस मौके संस्थां के ओहदेदार राजीव जौड़ा, प्रिंसीपल रविदंर और हरजीत सिंह ने बजाया कि जय भीम फिल्म बनाने के मकसद बाबा साहिब अंबेडकर की मानवतावादी सोच, अधुनिक भारत का निर्माण करने वाले तथा करोड़ो लोगों को देश की मुख्यव धारा में शामिल करने वाली महान शख्सी यत के मालक की सही विचारधारा के बारे में लोगों को जानकारी देना है।

फिल्मम में औरतों के लिये बनाया गया हिंदू कोड बिल, लंडन गोलमेज कान्फ्रे स में दलितों के अधिकारों की लड़ाई के अलावा पछड़े वर्गों अधिकारों की रक्षा और संविधान सभा की कारवाही को बाखूबी फिल्मा या गया है। इस मौके पर संस्थार की ओर से एससी/एसटी के जोनल प्रधान जीत सिंह, अंबेडकर सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सरल एवं महासचिव धर्म पाल पैंथर को यादगारी चिन्हर देकर सम्माननित किया गया। अंबेडकर सोसायटी की ओर से संस्थाा को धर्म पाल पैंथर की ओर से लिखी पुस्त क नवीयां लीहां का सैट भेंट किया गया।

अपने सम्मानन में बोलते हुए जोनल प्रधान जीत सिंह, प्रधान क्रिशन लाल जस्सकल एवं महासचिव धर्म पाल पैंथर ने भरोसा दिलवाया कि फिल्‍म जय भीम के बारे में ज्या दा से ज्या्दा लोगों को जानकारी दी जायेगी और फिल्म देखने के लिये प्रेरित किया जायेगा। ताकि बाबा साहिब जी के जीवन मिशन के अलावा उनके द्वारा देश के हित्त में दिये गये योगदान जन जन तक पहुचाया जा सके। अंत में सभी ने एक सुर में प्रीतम फिल्म प्रोडक्शान की टीम और नई उमीद संस्था के दुवारा किये जा रहे यत्ने सराहणीय है। थियेटर एक ऐसी कला है जो सीधे तौर पर दर्शकों के मनों पर अपनी गहरी शाप छोड़ता है। इस मौके पर दलबारा सिंह, राम निवास, संतोख राम जनागल, मेजर सिंह, निर्मल सिंह एवं बुध सिंह आदि ओहदेदार शामिल हुए।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਨੌਜਵਾਨ ਵਰਗ ਅਗਲੀ ਸਰਕਾਰ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਅਤੇ ਬਸਪਾ ਦੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਕਾਹਲੇ ਹਨ—ਖੋਜੇਵਾਲ
Next articleਟਿਕਰੀ ’ਚ ਰੁਲਦੂ ਸਿੰਘ ਦੇ ਹਮਾਇਤੀਆਂ ’ਤੇ ਹਮਲਾ