राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन योजना रेलवे के निजीकरण की तरफ एक और बड़ा कदम- परमजीत सिंह खालसा
हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)-आर.सी.एफ एम्पलाईज यूनियन द्वारा इंडियन रेलवे एम्पलाईज फेडरेशन के आह्वान पर राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन योजना व रेलवे के निजीकरण की साजिशों के विरोध में जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई।रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जन जागरण अभियान की शुरुआत रेलवे के 1968 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ गई। साथी परमजीत सिंह खालसा, अध्यक्ष ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के जन संघर्षों में रेलवे का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
यह हमें भविष्य के संघर्षों के लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा यह जन जागरण प्रोग्राम 28 सितंबर शहीद भगत सिंह के जन्म दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा के राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन योजना रेलवे के निजीकरण की तरफ एक और बड़ा कदम है जिसका यूनियन पूरी तरह से विरोध करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवेज समेत देश के समुचे सार्वजनिक क्षेत्र, जिसको देश के आम लोगों ने खून पसीने व अपनी पेंट बांध कर जोड़ी बचतों से खड़ा किया है को चंद देसी विदेशी कारपोरेशनों को लौटाना चाहती है जिसकी इजाजत आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन व इंडियन रेलवे एम्पलाईज फेडरेशन कभी नहीं देंगी।
उन्होंने कहा मोदी सरकार दिल बहलाने वाले शब्दों से देश के आमजन को गुमराह करना चाह रही है। देश के 13 विभागों की बेशकीमती संपत्तियों को चंद पूंजीपतियों को लुटाने की साजिश को राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन कहकर उसका उद्घाटन करने का नाटक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह सारा षड्यंत्र क्या है, इसकी पृष्ठभूमि क्या है और कर्मचारियों रेलवे तथा देश पर इसके क्या दुष्प्रभाव पड़ेंगे? इसको समझने के लिए आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन द्वारा 22 सितंबर, दिन बुधवार को वर्कर क्लब आरसीएफ में एक महत्वपूर्ण सेमिनार करवाया जा रहा है जिसको देश के जाने-माने प्रोफेसर डॉक्टर सुखपाल सिंह, प्रिंसिपल अर्थशास्त्र व सामाजिक शास्त्र विभाग, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना विशेष रूप में संबोधित करेंगे।
उन्होंने आरसीएफ के समूह कर्मचारियों तथा आरसीएफ के सभी संगठनों को इसमें शामिल होने की अपील की ताकि जागरूक होकर सरकार की देश, रेल व कर्मचारी विरोधी नीतियों को टक्कर दी जा सके राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन योजना रेलवे व देश के मौजूदा हालातों पर यूनियन की तरफ से एक पैंफलेट वर्कशॉप गेट पर कर्मचारियों को बांटा गया इस समय अपने संबोधन में अमरीक सिंह, प्रेस सचिव ने कहा कि रेल कर्मचारियों को संघर्ष का आह्वान करता यह पेपर पूरी भारतीय रेलवे में बांटा जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों विशेष रूप में युवा कर्मचारियों को यूनियन की तरफ से किए जा रहे जागरूकता अभियान के सभी प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
प्रोग्राम में मुख्य रूप में मनजीत सिंह बाजवा, तरलोचन सिंह, अमरीक सिंह गिल, जसपाल सिंह सेखों, एसपी सिंह, दिलबाग सिंह, गुरजिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, बाबा अजैब सिंह, विनोद कुमार राजवीर सिंह, अरविंद कुमार, धर्मपाल पैंथर, चंद्रभान, परमजीत सिंह, कर्म सिंह, तरसेम सिंह गोगी, सुरेंद्र कुमार आदि विशेष रूप में हाजिर थे शामिल थे
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly