लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने सदन में उठाया सवाल-

लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने सदन में उठाया सवाल- मंदुरी एयरपोर्ट का विस्तारीकरण न हो, किसानों की जमीन न छीनी जाए
जमीन मां है, मां को मत छीनो, मां को छीनोगे तो क्रांति हो जाएगी

(समाज वीकली)-

आजमगढ़ 24 जुलाई 2024. लोकसभा में मंदुरी के किसानों का सवाल उठाने के लिए लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज का किसान नेता राजीव यादव और वीरेंद्र यादव ने धन्यवाद किया. किसान नेताओं ने पिछले दिनों इस संदर्भ में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात की थी. लोकसभा में मंदुरी में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर किसानों की जमीन जबरन छीने जाने के मुद्दे को उठाते हुए सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि मदुरी हवाई अड्डे का विस्तारीकरण न हो.

सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने जिस तरह जमीन छीने जाने के सवाल को उठाते हुए कहा कि जमीन किसान की मां है, मां को मत छीनो, मां को छीनोगे तो क्रांति हो जाएगी… आजमगढ़ ही नहीं देश भर में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे किसानों के संघर्ष को ताकत दी है. हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर किसानों के पक्ष में राज्यसभा में सांसद मनोज झा तो वहीं यूपी विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और स्थानीय विधायकों ने भी सवाल उठाया है. किसान नेताओं ने कहा कि जब इतने जनप्रतिनिधि इस योजना के खिलाफ हैं तो सरकार को हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना को अन्नदाता के सम्मान में तत्काल रद्द कर देना चाहिए.

लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने लोकसभा में मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर किसानों की जमीन छीने जाने का सवाल उठाते हुए कहा कि पच्चासी फीसदी लोगों की रोजी रोटी उसकी मां उसकी जमीन है, उसकी मां को छीना जा रहा है जबरदस्ती. डेढ़ दो साल से किसान आंदोलित हैं. मां को मत छीनो, मां को छीनोगे तो क्रांति हो जाएगी. हम सारे लोग आंदोलित हो जाएंगे. सरकार से मांग की कि मदुरी हवाई अड्डे का विस्तारीकरण न हो.

राजीव यादव, 9452800752
वीरेंद्र यादव, 9838302015

Previous articleਪਠਾਨਕੋਟ ‘ਚ ਸੱਤ ਸ਼ੱਕੀ ਵਿਅਕਤੀ ਦਿਖੇ, ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ‘ਚ ਦਹਿਸ਼ਤ ਦਾ ਮਾਹੌਲ, ਸਕੈੱਚ ਜਾਰੀ
Next articleLeicester Brexit India 1947 Partnership event: Sikhlens