(समाज वीकली)
बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर ने स्कूल की यादों को ताजा किया
कहा-अध्यापकों की प्रेरणा से लोगों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे
जालंधर। बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार आज अपने चुनाव प्रचार से समय निकालकर दोआबा चौक, सोढल रोड स्थित लब्भू राम दोआबा स्कूल पहुंचे। एडवोकेट बलविंदर कुमार इस स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं और यहां उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की है।
इस मौके पर उन्होंने अपने हिंदी विषय के अध्यापक श्रवण कुमार भारद्वाज, जो कि अब स्कूल के प्रिंसिपल हैं और अंग्रेजी विषय के अध्यापक पवन कपिल समेत अपने पुराने अध्यापकों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर एडवोकेट बलविंदर कुमार ने अपने स्कूल समय की यादें अध्यापकों के साथ ताजा कीं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि अध्यापकों ने स्कूल के समय उन्हें यही शिक्षा दी कि हमेशा अच्छे रास्ते पर चलना है, किसी का बुरा नहीं करना है, मानवता की भलाई के लिए काम करना है, निजी हित की बजाय सामूहिक हित के बारे में सोचना है। अध्यापकों की शिक्षाओं पर चलते हुए ही वह लोगों की लड़ाई लडऩे के लिए सामथ्र्य हुए हैं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि महापुरुषों, माता-पिता और अध्यापकों की ओर से दिखाए रास्ते पर चलते हुए वह लोगों की भलाई के लिए चलते रहे हैं और आगे भी चलते रहेंगे।