(समाज वीकली)
जालंधर। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार के पक्ष में आज जालंधर वेस्ट में बड़ा रोड शो किया गया। इस दौरान लोगों ने एडवोकेट बलविंदर कुमार का फूल बरसा कर स्वागत किया और उन्हें वोट डालकर विजयी बनाने का भरोसा दिया।
बसपा का रोड शो कढ़ी वाला चौक, बस्ती दानिशमंदा से शुरू हुआ। इस मौके पर रास्ते में लोगों ने एडवोकेट बलविंदर कुमार का स्वागत किया। रोड शो के बाद उन्होंने बस्ती दानिशमंदा में बड़ी चुनावी सभा की। इस मौके पर संबोधित करते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के वोटरों ने बदल-बदल कर जिन भी पार्टियों को सत्ता पर बैठाया, उन्होंने लोगों को बदहाली की ओर धकेलने का काम किया। इसीलिए जालंधर के लोग आज मुश्किलों में घिरे नजर आते हैं। खराब नीतियां लागू करके लोगों से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार छीना जा रहा है। हवा-पानी साफ नहीं रह गए हैं। बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। एडवोकेट बलविदर कुमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों के लिए सुरक्षित माहौल हो, जालंधर विकास के रास्ते पर चले, लोग बिना किसी डर के घर से बाहर घूम सकें, दुकानदारों-व्यापारियों के लिए कारोबारी माहौल हो और किसानों-मजदूरों, कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के लोग उन्हें एक मौका जरूर दें, वह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।