कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी हर्षोउल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर आर सी एफ महिला कल्याण संगठन तथा कार्मिक विभाग द्वारा विभिन्न वनगियों के कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमें महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । आर सी एफ के वारिस शाह हॉल में महिला दिवस को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम आर सी एफ महिला कल्याण संगठन द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुरभि अग्रवाल, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन ने की। इस कार्यक्रम में श्रीमती विनीता जैन, उप अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन सहित सभी सदस्यगण तथा आर सी एफ में कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में आर सी एफ की प्रिंसिपल चीफ मेडिकल अफसर डॉ. लता रामलिंगम ने महिलाओं के लिए पोषण , फिटनेस पर टिप्स देते हुए अध्यात्म और अच्छी सेहत और तंदुरस्ती के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।
इसके अलावा आर सी एफ में कार्यरत सभी 403 महिला कर्मचारियों को रेल सेवा में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त फरवरी 2024 तक सेवानिवृत्त होने वाली आर सी एफ की 12 महिला कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह दे कर उनकी रेल के लिए निभाई गयी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा प्रभावशाली सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें महिला कर्मचारियों ने महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित विषयों पर भाषण, नृत्य, गायन आदि वानगियों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स की वीमेन ट्रांजिट होम को एक आटोमेटिक वाशिंग मशीन भी भेंट की गयी ।
इस अवसर पर आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुरभि अग्रवाल ने सभी महिला कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आर सी एफ की उन्नति में सभी महिला कर्मचारियों का योगदान अतुलनीय है और इसके लिए आर सी एफ को अपनी सभी महिला कर्मचारियों पर गर्व है। श्रीमती अग्रवाल ने महिला कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस का ध्यान रखने की सलाह दी और डिजिटलीकरण के दौर में मोबाइल और इंटरनेट आदि का सदुपयोग करते समय उनके लाभों और सावधानियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं को अपने आत्म विश्वास का विकास कर अपने आत्म बल को बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया । आर सी एफ के कार्मिक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से संबंधित कई सिलसिलेवार कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे सर्वप्रथम एक वाल्कथॉन (लम्बी पैदल चाल) महाराजा रंजीत सिंह स्टेडियम से करवाई गयी जिसमें महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया I वाल्कथॉन के बाद वारिस शाह हॉल में उनके लिए तनाव मुक्त जीवन जीने और ध्यान पर वर्कशॉप करवाई गयी I
महिलाओं के स्वास्थ्य पर एक सेमीनार आर सी एफ के कांफ्रेंस हॉल में करवाया गया जिसमें आर सी एफ की प्रिंसिपल चीफ मेडिकल अफसर डॉ. लता रामलिंगम ने पूरी तफ्सील सहित अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए टिप्स सांझा किये I इस कार्यक्रम को महिलाओं द्वारा बहुत सराहा गया I कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए नई चुनौतियों पर विचार विमर्श भी किया गया जिसमें महिला कर्मचारियों ने ज़ोरदार ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किये I वारिस शाह हॉल में महिला कर्मचारियों द्वारा बनाई हस्तकला और पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा संगीतक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा उत्कृष्ट सेवा देने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया ।