रेल कोच फैक्ट्री ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

कपूरथला (कौड़ा )– रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप मैं मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं l लीग स्टेज से चौथी टीम का फैसला कल होने वाले मैच के बाद होगा l नॉकआउट स्टेज मध्य प्रदेश के शहर दमोह में 11 मार्च से 14 मार्च तक करवाई जाएगी l

लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलते हुए रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर को 4-1 से हराया l आरसीएफ की तरफ से मैच के 16 मिनट में करण पाल सिंह ने पेनल्टी कार्नर से पहला गोल किया l 2 मिनट के बाद ही जयपुर की टीम के उत्तम कुमार ने गोल करके स्कोर बराबरी पर ला दिया l 23 मिनट में आरसीएफ के कारज विंदर सिंह ने आरसीएफ के लिए दूसरा गोल किया l सेकंड क्वार्टर समाप्त होने से 1 मिनट पहले करण पाल सिंह ने एक और गोल करके आरसीएफ को 3-1 की बढ़त दिला दी l मैच समाप्त होने से सिर्फ 1 मिनट पहले करण पाल सिंह ने तीसरा गोल पेनल्टी कार्नर से कर दिया जिससे आरसीएफ की टीम 4-1 से विजेता रही l

दूसरी तरफ रेल व्हील फैक्ट्री बेंगलुरु ने बनारस लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी को 10-1 से हराया l बेंगलुरु की टीम ने मैच के शुरू होते ही अपना दबदबा बना दिया और पहले क्वार्टर में ही 5 गोल दाग दिए l विजेता टीम की तरफ से उमेश और चंगापा ने दो-दो गोल किए l

लीग स्टेज के कल आखिरी दिन चार मैच खेले जाएंगे जिनमें उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर का मुकाबला बनारस लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी के दरमियान होगा l इसी तरह रेल व्हील फैक्ट्री बेंगलुरु और दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली तथा उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के बीच मुकाबला होगा l लीग स्टेज का आखिरी मैच दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के बीच खेला जाएगा l

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਚੰਗਾ ਲੱਗਦਾ
Next articleਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾ ਬੈਪਟਿਸਟ ਸੰਸਥਾ ਦਾ ਉਦੇਸ਼ ਔਰਤਾਂ ਨੂੰ ਸਮਾਜਿਕ ਅਤੇ ਆਰਥਿਕ ਤੌਰ ਤੇ ਮਜ਼ਬੂਤ ਕਰਨਾ – ਅਟਵਾਲ