आज सोमवार 9 सितंबर को खैरुद्दीनपुर, पवई, आजमगढ़ में आयोजित किसान पंचायत में आप सादर आमंत्रित हैं!
जय जवान, जय किसान लड़ेंगे! जीतेंगे!!
एनएच चौड़ीकरण और बाईपास के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ किसान पंचायत
(समाज वीकली)
सोमवार 9 सितंबर 2024
पूर्वाह्न 11 बजे से
स्थान- खैरुद्दीनपुर, पवई, आजमगढ़
साथियों,
एनएच चौड़ीकरण और बाईपास के नाम पर चौकिया, खैरुद्दीनपुर, सरायपुल, सिकंदर पट्टी,चक कुढ़हा, खेमीपुर , लारपुर, ताखा पश्चिम और आसपास के किसानों की बहुमूल्य जमीन के अधिग्रहण के लिए दी गई नोटिस का किसानों ने विरोध किया है। भूमि अधिग्रहण का यह फ़रमान भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ़ जाकर झूठे सर्वे और फर्जी कागजी कारवाई के आधार किया गया है जो न्यायसंगत नहीं है।
सड़क के किनारे की जमीनों और मकानों को चिन्हित कर दिया गया है। खैरुद्दीनपुर, ताखा पश्चिम समेत सड़क के किनारे सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो इस सदमे में जी रहे हैं कि उनकी दुकानों और मकानों पर कब बुलडोजर चला दिया जाएगा और वे वह बेघर हो जाएंगे। इससे स्पष्ट है कि अधिग्रहण की पूरी करवाई में पुनर्वास को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है जो भूमि अधिग्रहण कानून का खुला उल्लंघन है।
हम किसानों की जायज़ मांग है कि तत्काल भूमि अधिग्रहण की करवाई रद्द की जाए।
अपील- हम किसान संगठन आप से विनम्र अपील करते हैं कि किसान पंचायत में शामिल हो कर आम-जन की आवाज को बुलंद करें।
सृष्टि बीज का नाश न हो हर मौसम की तैयारी है!
कल का गीत लिए होठों पर आज लड़ाई जारी है!!
जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (NAPM), पूर्वांचल किसान यूनियन, सोशलिस्ट किसान सभा, जनवादी किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन
संपर्क- 9838302015, 7309814736, 9452403522, 9452800752
जब तक दु:खी किसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा!