एनएच चौड़ीकरण और बाईपास के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ 9 सितंबर को खैरुद्दीनपुर, पवई, आजमगढ़ में किसान पंचायत होगी

एनएच चौड़ीकरण और बाईपास के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ 9 सितंबर को खैरुद्दीनपुर, पवई, आजमगढ़ में किसान पंचायत होगी

(समाज वीकली)-

पवई, आजमगढ़ 6 सितंबर 2024. किसान नेता विरेंद्र यादव और राजीव यादव ने बताया कि एनएच चौड़ीकरण और बाईपास के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ 9 सितंबर को खैरुद्दीनपुर, पवई, आजमगढ़ में किसान पंचायत होगी. जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (NAPM), पूर्वांचल किसान यूनियन, सोशलिस्ट किसान सभा, जनवादी किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन द्वारा बुलाई गई पंचायत में सूबे भर से किसान नेता पहुचेंगे.

पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव और सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि एनएच चौड़ीकरण और बाईपास के नाम पर चौकिया, खैरुद्दीनपुर, सरायपुल, सिकंदर पट्टी, चक कुढ़हा, खेमीपुर, लारपुर, ताखा पश्चिम और आसपास के किसानों की बहुमूल्य जमीन के अधिग्रहण के लिए दी गई नोटिस का किसानों ने विरोध किया है. भूमि अधिग्रहण का यह फ़रमान भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ़ जाकर झूठे सर्वे और फर्जी कागजी कारवाई के आधार किया गया है जो न्यायसंगत नहीं है. सड़क के किनारे की जमीनों और मकानों को चिन्हित कर दिया गया है. खैरुद्दीनपुर, ताखा पश्चिम समेत सड़क के किनारे सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो इस सदमे में जी रहे हैं कि उनकी दुकानों और मकानों पर कब बुलडोजर चला दिया जाएगा और वे वह बेघर हो जाएंगे. इससे स्पष्ट है कि अधिग्रहण की पूरी करवाई में पुनर्वास को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है जो भूमि अधिग्रहण कानून का खुला उल्लंघन है.

किसानों की मांग है कि तत्काल भूमि अधिग्रहण की करवाई रद्द की जाए. किसान संगठनों की अपील पर बुलाई गई किसान पंचायत में शामिल हो कर आम-जन की आवाज को बुलंद करें.

द्वारा-
विरेंद्र यादव
महासचिव, पूर्वांचल किसान यूनियन
9838302015

Previous articleपुलगाव, बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर पब्लिक स्कूल गुंजखेडा मे आज शिक्षक दिन मनाया गया
Next articleजाति का प्रश्न: हिन्दू दक्षिणपंथियों का बदलता नैरेटिव