बिहार के छपरा जिले मे प्रथम बोधिसत्व अंबेडकर स्कूल के लिए प्रदत्त जमीन का सर्वे पूरा ……………

बिहार के छपरा जिले मे प्रथम बोधिसत्व अंबेडकर स्कूल के लिए प्रदत्त जमीन का सर्वे पूरा, एवं माता सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती भी ग्रामवासियों के साथ मनायी गयी 

#समाज वीकली 

दिनांक 4 जनवरी 2025 को बिहार के प्रथम अंबेडकर मिशन स्कूल ग्राम हकमा प्रखंड अमनौर जिला छपरा जो बुद्धिस्ट मिशन के संस्थापक मान्यवर सोहनलाल गिंधा जी के सौजन्य से शुभ आरंभ करने हेतु मान्यवर राजेश प्रसाद बौद्ध जी के नेतृत्व में भारतीय मूलनिवासी सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारीयो को भूमि सर्वे हेतु भेजा गया. इस दौरान भूमिदाता मान्यवर सुपन राय जी के साथ मंच के केंद्रीय कमेटी सदस्य मान्यवर प्रोफेसर रवि कुमार यादव पेरियार दिलीप कुमार यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मान्यवर डॉ रामनरेश सिंह यादव डॉ सुभाष चंद्र यादव सहित स्थानीय मुखिया कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

साथ ही हकमा बजरंग चौक पर शिक्षा के अग्रदूत राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती भी मनाई गई जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक मान्यवर लाल बदन राय एवं संचालन मान्यवर तुलसी राय जी ने किया.

कार्यक्रम में मान्यवर कमलेश प्रसाद यादव, राज किशोर सिंह राजू , कुमार राम, अंबिका राय, सुनील राय, नागेश्वर प्रसाद चौहान, श्याम बाबू सिंह, मिश्रीलाल राय, रवि शंकर, कुमार यादव सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. भूमिदाता मान्यवर सुपन राय जी के द्वारा बुद्धिजीवियों के बीच यादव शक्ति पत्रिका का भी वितरण किया गया.

Previous articleThree and a half decades of victory of neo-liberals
Next articleSAMAJ WEEKLY = 07/01/2025